ऋषिकेश 14 फरवरी। अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, समुदाय, भाषा जाति अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
बुधवार को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी और उप जिलाधिकारी ऋषिकेश कुमकुम जोशी ने संयुक्त रूप से नगर निगम ऋषिकेश में समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निष्पक्ष मतदान की शपथ दिलाई। सभी मतदाताओं से अनुरोध किया कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन में अनिवार्य रूप से अपने मत का प्रयोग करें तथा लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।
इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून सोनिका तथा नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश शैलेंद्र सिंह नेगी की संयुक्त पहल पर नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के लिए दीवार लेखन कार्य का शुभारंभ किया गया। इस दौरान एसडीएम कुमकुम जोशी भी मौजूद रहीं।
जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया
ऋषिकेश। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर नगर आयुक्त नगर निगम शैलेंद्र सिंह नेगी एवं उप जिलाधिकारी ऋषिकेश कुमकुम जोशी द्वारा त्रिवेणी घाट ऋषिकेश में श्री अन्नपूर्णा ट्रस्ट के अध्यक्ष वरुण जुनेजा के सहयोग से जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरित किया गया। इस अवसर पर त्रिवेणी घाट में सफाई व्यवस्था सामुदायिक शौचालय तथा पार्किंग आदि का भी निरीक्षण किया गया तथा संबंधित अधिकारियों को प्रमुख समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए गए।