यह भी पढ़िए… धमकी देकर रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार
ऋषिकेश 15 फरवरी। एसडीआरएफ टीम ने पशुलोक बैराज जलाशय से एक बरामद किया है। शव की पहचान नहीं हो सकी है।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि गुरुवार को सूचना मिली कि पशुलोक बैराज जलाशय में शव नजर आया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने आपदा उपकरणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला। पहचान के काफी प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली। बताया कि बरामद शव पुरुष का है, जो जो 15 से 20 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। शव बैराज से निकलकर लक्ष्मणझूला थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। शिनाख्त के लिए सभी थानों को अवगत करा दिया गया है।
जान से मारने की धमकी देकर रंगदारी मांगने वाला सोनू मूंछ गिरफ्तार! चल रहा था फरार
देहरादून। एक शख्स को जान से मारने की धमकी देकर 50हजार की रंगदारी मांगने वाला पूर्व तड़ीपार आखिरकार पुलिस की हत्थे चढ़ गया है। आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध विभिन्न थानों में मारपीट, हत्या के प्रयास, गुंडा एक्ट सहित कई मामले दर्ज हैं।
थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस के मुताबिक वादी मोहम्मद वाहिद ने 14 जनवरी 2024 को लिखित शिकायत दर्ज कराई कि एक आरोपी विकास सुंदरियाल उर्फ सोनू मूंछ आदि द्वारा उसे जान से मारने की धमकी देकर 50 हजार की रंगदारी मांग रहा है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज किया। बताया कि घटना के दिन से ही नामजद आरोपी लगातार फरार चल रहा था। पुलिस द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के फलस्वरूप आरोपी विकास सुंदरियाल उर्फ सोनू मूंछ निवासी अपर राजीव नगर, थाना नेहरू कॉलोनी, जनपद देहरादून को बलवीर रोड पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।