मांगे पूरी नहीं होने पर फूटा गुस्सा! आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने किया सचिवालय का घेराव

देहरादून 15 फरवरी। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को राज्य कर्मचारी घोषित करने, मासिक मानदेय 18000, सेवानिवृत्ति होने पर पेंशन का लाभ समेत अन्य लंबित मांगों पर कार्रवाई नहीं होने से आखिरकार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का गुस्सा फूट पड़ा। प्रदेश भर से देहरादून में एकत्रित हुई आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सचिवालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया। 20 फरवरी तक समस्याओं का समाधान नहीं होने पर बेमियादि हड़ताल की चेतावनी दी।

गुरुवार को उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत संघ की अध्यक्ष सुशीला खत्री के नेतृत्व में प्रदेश भर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता देहरादून परेड ग्राउंड पहुंचे। यहां 12 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार विरोधी नारेबाजी की। परेड ग्राउंड से जुलूस की शक्ल में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सचिवालय कूच किया। सचिवालय जाते समय रैली के दौरान कई जगह पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हुई। सचिवालय पहुंची सैकड़ो आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सचिवालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान आंगनबाड़ी संघ की प्रदेश अध्यक्ष सुशीला खत्री ने कहा कि पिछले लंबे समय से विभिन्न मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन उत्तराखंड और दिल्ली की सरकारों ने हमारे आंदोलन और मांग पत्र को अनदेखा किया है। लिहाजा मजबूरन उन्हें सचिवालय का घेराव करना पड़ा। कहा कि झूठे आश्वासनों के अलावा हमें केंद्र और राज्य सरकारों से कुछ हासिल नहीं हुआ है, समस्या जस की तस है। चेताया कि जब तक लंबित मांगे नहीं होगी तब तक आंदोलन निरंतर चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगा।

मौके पर पहुंचे मुख्यमंत्री के ओएसडी को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने ज्ञापन सौंपा। ओएसडी ने बताया कि 20 फरवरी तक मुख्यमंत्री कार्यक्रमों में व्यस्त होने के कारण संघ के प्रतिनिधियों से मुलाकात नहीं कर पाएंगे। इसके बाद संघ के प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री से मिलकर समस्या रखने का अवसर प्राप्त होगा। संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। घेराव प्रदर्शन में प्रदेश महामंत्री ममता बदल, प्रदेश मंत्री रूबी त्यागी, जिलाध्यक्ष देहरादून सुनीता राणा, जिला देहरादून संयोजिका मधु पुंडीर, चंबा ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पा सजवाण, ब्लॉक अध्यक्ष भगवानपुर जॉली सैनी, नरेंद्रनगर ब्लॉक अध्यक्ष शीला भट्ट, जिला मीडिया प्रभारी देहरादून सिमरन, प्रदेश मंत्री गीता चौहान, जिला अध्यक्ष हरिद्वार सविता चौधरी, डोईवाला ब्लॉक अध्यक्ष भागीरथी भट्ट , ब्लॉक अध्यक्ष नारसन अंजू पाल, सहसपुर ब्लॉक अध्यक्ष सविता सजवाण, रश्मि शर्मा अनीता तड़ियाल आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद