ऋषिकेश 15 फरवरी। बार एसोसिएशन ऋषिकेश के बार भवन में आयोजित नेत्र परीक्षण शिविर में करीब 152 वकीलों ने आंखों की जांच कराई। नेत्र रोग विशेषज्ञ ने कमजोर नजर वालों को चश्मा पहनने की सलाह दी।
गुरुवार को नेत्र रोग विभाग एम्स और लायंस क्लब देवभूमि ऋषिकेश के संयुक्त तत्वावधान में बार भवन ऋषिकेश में आयोजित नेत्र परीक्षण शिविर का शुभारंभ बार एसोसिएशन ऋषिकेश अध्यक्ष पंचम सिंह मियां, महासचिव कपिल शर्मा, उपाध्यक्ष शरद सक्सेना, सहसचिव नरेंद्र सिंह रांगड़, कोषाध्यक्ष महेश शर्मा, एम्स के डॉ. उमेश यादव, डॉ. किरण बाला, आई बैंक के प्रबंधक महिपाल चौहान, ऑप्टोमेट्रिश्ट स्टाफ और पुस्तकालय अध्यक्ष पूजा बेलवाल ऑडिटर प्रीति भट्ट ने संयुक्त रूप से किया।
संगठन के सह सचिव नरेंद्र सिंह रांगड़ ने बताया कि नेत्र परीक्षण शिविर में न्यायिक अधिकारी गण, अधिवक्तागण, कर्मचारीगण ने नेत्र परीक्षण कराया, जिसमें सत्र न्यायाधीश नसीम अहमद, अपर मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट भवदीप रावते, बार कौंसिल ऑफ़ उत्तराखंड के पूर्व अध्यक्ष मनमोहन सिंह लांबा, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सजवाण आदि रहे। मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता ओंकार सिंह चौधरी, सुनील नवानी, मुकेश शर्मा, रविंद्र बिष्ट, संजीव पांडे, आरती मित्तल, अमरदीप, ललित मोहन मिश्रा आदि मौजूद रहे।