खाते फ्रीज करना चुनाव में हार से पहले की बौखलाहट! पीएम मोदी पर साधा निशाना

ऋषिकेश 17 फरवरी। कांग्रेस के सभी खातों को फ्रीज करने, देश के अन्नदाताओं पर गोलियां एवं लाठी बरसाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा पर जमकर भड़ास निकाली।

शनिवार को कांग्रेस कमेटी ढालवाला मुनिकीरेती के कार्यकर्ता पार्टी के जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल के नेतृत्व में एकत्रित हुए और कांग्रेस एवं यूथ कांग्रेस के अकाउंट को लोकसभा चुनाव से ठीक कुछ दिन पहले फ्रिज करने का विरोध जताया। कांग्रेसियों ने कहा कि यह 2024 में नरेंद्र मोदी की करारी हार से बौखलाहट का नतीजा है। आरोप लगाया कि पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी एवं भाजपा सरकार ने विपक्षी पार्टियों को ईडी, सीबीआई के माध्यम से डरा धमका कर उनके विधायकों एवं सांसदों को खरीदने के सिवा कोई भी देश में विकास का कार्य नहीं किया है। देश के अन्नदाताओं को पाकिस्तानी खालिस्तानी आतंकवादी बताया जा रहा है एवं उन पर गोलियां चलाई जा रही है डंडे बरसाए जा रहे हैं। तीन काले कानून की लड़ाई लड़ने के दौरान 700 किसान शहीद हुए, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने एक शब्द भी संवेदना का प्रकट नहीं किया। कहा कि अमृतकाल के नाम पर देश के साथ अन्याय करने वाले प्रधानमंत्री मोदी को सुप्रीम कोर्ट ने आईना दिखाते हुए इलेक्टोरल बॉन्ड को रद्द कर दिया। अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को राजनीतिक पार्टियों को मिले इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी देना पड़ेगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड को अज्ञात रखना सूचना के अधिकार और अनुच्छेद 19 (1) (ए) का उल्लंघन है। ये आम जनमानस के सूचना के अधिकार का उल्लंघन है। मोदी सरकार ने संशोधन कर ये कानून बना दिया था कि कोई कंपनी, किसी भी राजनीतिक दल को कितना भी पैसा दे सकती हैं। यानी कि भाजपा अपने उद्योपति मित्रों से मनमाना पैसा ले सकती है। कांग्रेस नेता दिनेश भट्ट ने कहा कि 2022-23 में राष्ट्रीय पार्टियों को 850.438 करोड़ रुपए का चंदा मिला था। इसमें 719.85 करोड़ रुपए अकेले भाजपा को मिले थे। चुनाव में ख़र्चों और पारदर्शिता पर नजर रखने वाली संस्था ऐसोसिएशन फोर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, 2022-23 में कॉर्पोरेट चंदा का 90 फीसदी अकेले भाजपा को मिला। इस दौरान कांग्रेसियों ने पीएम और भाजपा का पुतला आग के हवाले किया। विरोध प्रदर्शन में जिला महासचिव संगठन अनिल रावत, नगराध्यक्ष तपोवन नवीन भंडारी, नगराध्यक्ष मुनिकीरेती महावीर खरोला, दिनेश सकलानी, अजय रमोला, आशीष श्रीवास्तव, विकी प्रजापति, दयाल सिंह भंडारी संतोष पैन्यूली, सुरेंद्र भंडारी, अक्षत भट्ट, संदीप भंडारी, भगवती प्रसाद उनियाल, चिंतामणि सेमवाल, शिवा सिंह आदि शामिल थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद