आपदा से प्रभावित परिवार को दी आर्थिक सहायता! सौंपी इतनी धनराशि 

ऋषिकेश 17 फरवरी। पिछले दिनों मूसलाधार बारिश के दौरान खदरी श्यामपुर में एक परिवार का मकान को भारी क्षति पहुंची थी। आर्थिक स्थिति कमजोर होने कारण मकान को रिपेयर नहीं कर पाए थे, लिहाजा पूरा परिवार रिश्तेदार के यहां रह रहा है। जानकारी मिलने पर आपदा से प्रभावित परिवार की मदद को रोटरी ऋषिकेश रॉयल क्लब आगे आया और प्रभावित परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में 21000 रुपए की नगद धनराशि प्रदान की।

क्लब अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने बताया कि खदरी श्यामपुर में एक परिवार का मकान आपदा में ढह गया था और इनकी आर्थिक स्थित भी ठीक नहीं है और उनके दो छोटे बच्चे भी है। जो वर्तमान में अपने बहन के यहां रह रहे हैं। उनका आवेदन क्लब को आया था, जिसमे प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटेरियन रघुवीर सिंह चौहान के द्वारा 11000 रुपए की रक़म क्लब को सौंपी गई। 10000 रुपए क्लब के द्वारा दी गई। संपूर्ण राशि 21000 रुपए शनिवार को ज़रूरतमंद परिवार को सौंपी। ताकि उन्हें कुछ राहत मिल सके। इस अवसर पर क्लब चार्टर अध्यक्ष संकेत गोयल, रो राजकुमार बत्रा, रो कैलाश सेमवाल, रो रघुवीर चौहान, रो जय सिंह आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद