ऋषिकेश 20 फरवरी। आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत भारतीय युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष सन्नी प्रजापति ने जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया है। ऋषिकेश के शिवम कक्कड़ को जिला उपाध्यक्ष तो डोईवाला के राहुल आर्य को जिला सचिव की जिम्मेदारी सौंपी है।
मंगलवार को रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में भारतीय युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने कार्यकारिणी का विस्तार कर विभिन्न पदों की घोषणा की। डोईवाला के राहुल मनवाल, ऋषिकेश के अमित जाटव, राहुल प्रजापति और छिद्दरवाला के किरण धनाटा को जिला उपाध्यक्ष, हिमांशु कश्यप हरीश कुमार आजाद, राहुल कश्यप, विकास असवाल, कुलवंत कौर, शिल्पी, बुरहान अली साहिल विरमानी, साहिल अली को जिला महासचिव और जिला सचिव का दायित्व ऋषिकेश के आदित्य कुमार, छिद्दरवाला के अनंत त्यागी, हिमांशु राणा, शोभित भट्ट, रायवाला के फारुख खान, डोईवाला के मोहम्मद सुहैब को सौंपा है।
इस दौरान नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूलमाला से स्वागत किया गया। सभी ने एक स्वर में आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को जीतने के लिए एकजुट होकर कार्य करने की बात कही। मौके पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह, आईसीसी मेंबर जयेंद्र रमोला, गौरव राणा आदि मौजूद रहे।