इस दिन से शुरू होगी विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा! प्रशासन तैयारियों में जुटा

आयुक्त गढ़वाल ने दिए 15 अप्रैल तक व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के निर्देश   

ऋषिकेश 22 फरवरी। उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा 2024 आगाज़ 10 मई से होगा। देश विदेश से देवधामों के दर्शन को आने वाले तीर्थयात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने की में जुट गया है। चारधाम यात्रा नियंत्रण संगठन अध्यक्ष और आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडेय ने चार धाम यात्रा से जुड़े विभागों को 15 अप्रैल तक सभी तैयारियां हर हाल में पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

गुरुवार को ऋषिकेश नगर निगम के स्वर्ण जयंती सभागार में उत्तराखंड चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं की मानिटरिंग तथा यात्रा के सुचारू संचालन के लिए आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडेय ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की, इसमें आगामी चार धाम यात्रा की तैयारियों पर चर्चा की गई।

बैठक में बीते यात्रा वर्ष की कार्ययोजना के परिणामों की समीक्षा आगामी श्री बदरीनाथ, श्री केदारनाथ, श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री धाम तथा श्री हेमकुंट साहिब यात्रा की तैयारियों के विषय में मंथन हआ। साथ ही बीते यात्रा वर्ष की समीक्षा के आधार पर जिलाधिकारी, पुलिस-प्रशासन के शीर्ष अधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं चारधाम यात्रा से संबंधित पर्यटन-तीर्थाटन, बीआरओ, राजमार्ग, पीडब्लूडी, संचार निगम, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, विद्युत, पेयजल, खाद्य आपूर्ति विभाग, परिवहन विभाग, श्री बदरी-केदार मंदिर समिति, श्री हेमकुंट गुरूद्वारा सभा सहित सभी विभागों के आला अधिकारियों ने यात्रा पूर्व व्यवस्थाओं को चाक चौबंद किये जाने की कार्ययोजना बनायी गयी। चिकित्सा विभाग को चारधाम यात्रा मार्ग पर चिकित्सकों तथा सहायक स्टाफ, दवाईयां, उपकरण,ए़बुलेंस, कोविड उपकरण, कार्डियोलोजिस्ट, एयर एंबुलेंस, यात्रा ट्राजिट केंप ऋषिकेश में यात्री चिकित्सा केंद्र स्थापित करने, खाद्यान्न व्यवस्था के अंतर्गत यात्रा मार्गो पर स्थित गोदामों में समुचित खाद्यान्न भंडारण तथा पैट्रोल, डीजल तथा गैस सिलेंडरों की आपूर्ति व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये। मुख्यकार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी चमोली तथा रूद्रप्रयाग से समन्वयकर यात्रा तैयारियों को आगे बढ़ाया जा रहा है। भारत संचार निगम लिमिटेड तथा जिला प्रशासन के स्तर से चारों धामों तथा हेमकुंट साहिब में बेहत्तर दूरसंचार व्यवस्था फ्रीक्वेंसी तथा मोबाईल टावरों के सुचारू संचालन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़िए……

यात्रा काल में रहेगा पर्याप्त पुलिस बल-उपमहानिरीक्षक पुलिस गढवाल रेंज को करण सिंह नगन्याल ने बताया कि चारधाम यात्रा के दौरान के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा।‌ करीब 4000 पुलिस फोर्स तीर्थयात्रियों की सहायता के लिए तत्पर रहेगी। एसडीआरएफ, गोताखोर टीम, ट्रैफिक पुलिस तथा मार्ग अवरूद्ध होने पर वैकल्पिक मार्गो के प्रबंधन हेतु पुलिस सजग है। लोक सभा चुनाव को देखते हुए चारधाम यात्रा हेतु पीआरडी तथा होमगार्ड जवानों को भी तैनात किया जाएगा।

पंजीकृत घोड़े, खच्चर ही चलेंगे। लेना होगा हेल्थ सर्टिफिकेट-केदारनाथ धाम और यमुनोत्री धाम में इस बार पंजीकृत घोड़े खच्चर ही चलेंगे। यही नहीं इनके संचालकों को घोड़े और खच्चरों का हेल्थ सर्टिफिकेट भी लेना होगा ताकि तस्दीक हो सके कि बेजुबान पशु स्वस्थ हैं।‌ चोटिल और अस्वस्थ घोड़े खच्चर नहीं चलेंगे।

10 अप्रैल से पहले बन जाए संयुक्त रोटेशन-आयुक्त गढ़वाल मंडल ने परिवहन विभाग को निर्देश दिये कि 10 अप्रैल 2024 से पहले संयुक्त रोटेशन की स्थापना कर ली जाये। संयुक्त रोटेशन द्वारा यात्रा वाहनों का प्रतिदिन विवरण उपलब्ध कराया जाये। बसों की कमी होने पर परिवहन कंपनिया 15 दिन पूर्व परिवहन विभाग को अवगत कराये जाने उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों तथा कूमायूं मोटर्स यूनियन की बसों का चारधाम हेतु उपयोग किये जाने पर भी चर्चा हुई।

नहीं आए परिवहन कंपनियों के प्रतिनिधि-दशकों से चार धाम यात्रा में बसों का संचालन करने वाले निजी परिवहन कंपनियों के प्रतिनिधि चार धाम यात्रा की तैयारी बैठक में नहीं पहुंचे। शायद ऐसा पहली बार हुआ जो बैठक में चर्चा का विषय बना रहा। इस बाबत पर्यटन सहकारी संघ के अध्यक्ष मनोज ध्यानी ने संपर्क करने पर बताया कि टीजीएमओ, जीएमओ, रूपकुंड आदि परिवहन कंपनियों ने बैठक का बाय काट किया है। दरअसल, परिवहन कंपनी के पदाधिकारी परिवहन निगम द्वारा पर्वतीय क्षेत्र के लाभ वाले रूट पर अनुबंधित बसों का संचालन करने से नाराज हैं। इसका असर संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति की स्थापना पर पड़ सकता है।

बैठक में यह रहे मौजूद-चारधाम यात्रा प्रबंधन एवं नियंत्रण संगठन के विशेष कार्याधिकारी/अपर आयुक्त गढ़वाल नरेंद्र सिंह क्विरीयाल, जिलाधिकारी देहरादून सोनिका, चमोली- हिमांशु खुराना, टिहरी- मयूर दीक्षित, पौड़ी -आशीष चौहान, रूद्रप्रयाग -सौरभ गहरवार, उत्तरकाशी-मेहरबान सिंह बिष्ट, एसपी चमोली रेखा यादव, रूद्रप्रयाग- डा.विशाखा भदाणे, पौड़ी -श्वेता चौबे, उत्तरकाशी-अर्पण यदुवंशी, एडीएम राहुल गोयल, संयुक्त निदेशक पर्यटन एसएस सामंत, संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डा. सुनीता, डा. सुजाता सिंह, अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, निर्भय सिंह अरविंद कुमार, शक्ति प्रसाद, एआरटीओ अरविंद पांडेय, मोहित कोठारी, यात्रा प्रशासन संगठन के वैयक्तिक सहायक ऐके श्रीवास्तव, बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़, ईथिक्स प्रोजेक्ट मैनेजर प्रेमानंद, गजेंद्र, किशन वर्मा आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद