यात्री सुविधाओं के विकास को बीकेटीसी देगी 10 करोड़! बजट बैठक में लिया निर्णय

देहरादून 24 फरवरी। श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) की बजट बैठक में वर्ष 2024-25 के लिए 1,16,24,77,026 ( एक सौ सोलह करोड़ चौबीस लाख सत्तहत्तर हजार छब्बीस रूपये) का अनुमानित बजट पारित किया गया।

दून कैनाल रोड स्थित बीकेटीसी कार्यालय में अध्यक्ष अजेंद्र अजय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में श्री बदरीनाथ धाम के लिए प्रस्तावित आय 54 करोड़ 40 हजार 601 रुपये प्रस्तावित, जबकि श्री केदारनाथ धाम के लिए 62 करोड़ 24 लाख 32 हजार चार सौ पच्चीस आय का बजट प्रस्तुत किया गया। दोनों धामों हेतु 974600026( सत्तानबे लाख छयालीस हजार छब्बीस रूपये) व्यय प्रस्तावित किया गया है।

बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि बजट में यात्री सुविधाओं पर जोर दिया गया है। मंदिरों का रख-रखाव, जीर्णोद्धार सहित पूजा एवं भोग व्यवस्था, विश्रामगृहों की साज -सज्जा, नवनिर्माण, ई-आफिसों की स्थापना, सदावर्त राशि, बदरीनाथ, केदारनाथ में अवस्थापना सुविधाओं, कार्यालय आवासों के निर्माण, प्रचार- प्रसार, कर्मचारियों के कल्याण, समिति द्वारा संचालित संस्कृत विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं के विकास आदि पर फोकस किया गया है।

मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने बजट 2024-25 की प्रस्तावना रखते हुए बताया कि गत वर्ष बीकेटीसी को 92,36,29,294 ( बयानबे करोड़ छत्तीस लाख उनत्तीस हजार दो सौ चौरानबे रुपये की आय हुई, जिसके सापेक्ष में 75 करोड़ अठत्तर लाख पांच हजार आठ सौ तीन रूपये का व्यय हुआ। बैठक बजट पर विस्तृत चर्चा के बाद सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया।

मंदिर समिति के धार्मिक सेवा संवर्ग सेवा नियमावली 2024 के तहत भर्ती प्रक्रिया एवं नियमानुसार वेदपाठी, पोतीत, पुजारी आदि पदों पर नियुक्ति के संबंध में विचार-विमर्श हुआ। यात्राकाल में व्यवस्था/प्रबंधन/साफ-सफाई के दृष्टिगत अधिक कार्मिकों की तैनाती पर चर्चा हुई।

मौके पर मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार, सदस्य महेंद्र शर्मा, वीरेंद्र असवाल, श्रीनिवास पोस्ती, राजपाल जड़धारी, पुष्कर जोशी, आशुतोष डिमरी, भास्कर डिमरी, नंदा देवी, कृपाराम सेमवाल, जयप्रकाश उनियाल, रणजीत सिंह राणा, विशेष कार्याधिकारी रमेश सिंह रावत, वरिष्ठ वित्त अधिकारी भरत चंद्र, अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, कार्याधिकारी आरसी तिवारी, एई गिरीश देवली एवं विपिन तिवारी, विधि अधिकारी एसएस बर्त्वाल, निजी सचिव प्रमोद नौटियाल, लेखाकार भूपेंद्र रावत, मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़, अतुल डिमरी, दीपेंद्र रावत, अमित देवराड़ी आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद