जानकी सेतु से रामझूला पुल तक चमकाया! इस संस्था के 550 वॉलिंटियर्स जुटे 

ऋषिकेश 25 फरवरी। प्रोजेक्ट अमृत के अंतर्गत स्वच्छ जल स्वच्छ मन परियोजना के दूसरे चरण में संत निरंकारी मंडल ब्रांच ऋषिकेश के सेवादारों ने जानकी सेतु से रामझूला तक सभी घाटों एवं मुख्य मार्ग पर सफाई अभियान चलाकर चमकाया।

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा रविवार को जानकी सेतु से रामझूला एवं शत्रुघन घाट व मरीन ड्राइव पर सघन सफाई अभियान चलाया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 8 बजे प्रार्थना से किया गया। इसके पश्चात ग्रुप बनाकर मुख्य मार्ग और घाटों की सफाई की झाड़ू लगाकर सफाई की गई। एसएनसीएफ के वॉलिंटियर्स ने सभी घाटों पर रामसेतु से लेकर रामझूला तक झाड़ू लगाकर साफ कर कूड़े को एकत्रित कर बागों में भरकर नगर पंचायत कर सहयोग से उचित स्थान पर पहुंचाया गया। एसएनसीएफ, सेवादल, साध संगत के लगभग 550 वॉलिंटियर्स ने इस सफाई अभियान में योगदान दिया।

सफाई अभियान में परमार्थ निकेतन और संत निरंकारी मिशन की रायवाला एवं भोगपुर की ब्रांचों ने भी सहयोग किया। बाल संगत के बच्चों ने नाटिका द्वारा जल बचाओ और जल संरक्षण का संदेश दिया। इस परियोजना समूचे भारतवर्ष के लगभग 1500 से भी अधिक स्थानों के 900 शहरों के 27 राज्यों में सफाई अभियान चलाया गया ।

मुख्य अतिथि परमार्थ निकेतन की साध्वी भगवती सरस्वती ने कहा कि कोई गुरु अपनी सेवा के लिए नहीं कहता वह केवल समाज की सेवा की ही प्रेरणा देता है। सेवा करने से तन और मन दोनों स्वस्थ रहते है।

जल की स्वच्छता से जरूरी जल का बचाव है हम अपने जीवन में अनेक कार्य में आवश्यकता से अधिक जल का प्रयोग करते हैं अगर हम सब अपने जीवन में जल को बचाना सीख जाए तो वास्तव में जल का संरक्षण होगा। कार्यक्रम का संचालक उच्च प्रशासनिक अधिकारी दुर्गा चमोली ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद