ऋषिकेश 26 फरवरी। नगर निगम में शामिल ग्रामीण इलाकों में सीवर सुविधा कब बहाल होगी इसको लेकर सवाल उठ रहे हैं। इस बाबत सोमवार को आयोजित बैठक में विभागीय अधिकारियों ने सीवर लाइन को बिछाए जाने की जानकारी साझा की। हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि पूर्व में स्वीकृत 460 करोड़ की सीवर योजना का श्री गणेश किस तारीख से होगा।
सोमवार को बापू ग्राम स्थित नगर निगम उप कार्यालय में स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा के अध्यक्षता में जल निगम के अधिकारियों की एक बैठक आहूत की गई, जिसमें सीवर सुविधा से वंचित ग्रामीण इलाकों में सीवर लाइन बिछाए जाने को लेकर चर्चा की गई। जिला अध्यक्ष राणा ने बताया कि नगर निगम में शामिल ग्रामीण क्षेत्रों में सीवर लाइन बिछाने की योजना दो दशक पहले स्वीकृत हो चुकी है इसके लिए सर्वे का कार्य में पूरा हो चुका है लेकिन अभी तक सीवर लाइन नहीं बिछाई गई। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्र ऋषिकेश में लगभग 460 करोड़ की सीवर योजना स्वीकृत है। इस दौरान लाइन बिछाए जाने पर आने वाली समस्याओं को लेकर विभाग की ओर से जानकारी दी गयी। प्रोजेक्ट मैनेजर एस के वर्मा, बताया कि सीवर के कनेक्शन तक का सारा व्यय विभाग को ही वहन करना है। उपभोक्ता को कोई व्यय नही करना होगा। क्षेत्र की सड़कों व नाली का पुनर्निर्माण जल निगम के द्वारा ही किया जाएगा।
मौके पर प्रोजेक्ट इंजीनियर दीपक वत्स, धर्मेंद्र प्रसाद एडिशनल प्रोजेक्ट इंजीनियर, संदीप कुमार, ललित, जिलाध्यक्ष वीरभद्र सुरेंद्र प्रताप सिह, मंडलाध्यक्ष ऋषिकेश सुमित पंवार, बृजेश चंद्र शर्मा, सुभाष वाल्मीकि, निवर्तमान पार्षद जयेश राणा, राधा रमोला, सुन्दरी कंडवाल, विजय बडोनी, बृजलाल राणा, अनिता रैना, गुरविंदर सिह के अलावा निर्मला उनियाल, ममता नेगी, प्रमिला त्रिवेंदी, निखिल बड़थ्वाल आदि उपस्थित रहे।