त्यूणी/देहरादून 28 फरवरी। उत्तराखंड से दुखद खबर है। यहां देहरादून जनपद के त्यूणी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक कार के बेकाबू होकर गहरी खाई में गिरने से छह लोगों की मौत हो गई। जबकि, एक घायल होना बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार को थाना त्यूणी को सूचना मिली कि अटाल मार्ग पर हणस्नू गांव के पास 1 आल्टो कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई है। सूचना पाकर हरकत में आए थाना त्यूणी से पुलिस बल तथा एसडीआरएफ की टीमें तत्काल घटना स्थल पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य प्रारम्भ किया।
बताया कि कर में करीब 7 लोग सवार थे, जिसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल जीत बहादुर (36) पुत्र सुख बहादुर निवासी ग्राम सेंज पो. पंद्राणु, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश का रेस्क्यू कर पुलिस टीम द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र त्यूणी भेजा गया। मृतकों के शवों को पुलिस द्वारा एसडीआरएफ तथा स्थानीय लोगों की सहायता से खाई से बाहर निकाला गया।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ऑल्टो कार घटना यूके-07-डीयू-4719 पंद्राणु हिमाचल से दसौं जा रही थी, हणस्यूं गांव के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। मृतकों के पंचायतनामें की कार्यवाही कर शवों को अग्रिम कार्रवाई के लिए राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्यूणी भेजा गया।
हादसे में मृतकों की सूची
• संजू उम्र 35 वर्ष निवासी: ग्राम सेंज पो. पंद्राणु, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश
• सूरज उम्र 35 वर्ष निवासी: उपरोक्त
• शीतल पत्नी सूरज उम्र 25 वर्ष निवासी: उपरोक्त
• सजंना पुत्री सविता देवी उम्र 21 वर्ष निवासी: उपरोक्त
• दिव्यांश पुत्र जीत बहादुर उम्र 10 वर्ष निवासी: उपरोक्त
• यश पुत्र सूरज उम्र 5 वर्ष निवासी: उपरोक्त