अब इस क्षेत्र में परेशान नहीं करेगा बारिश का पानी! निकासी का पुराना विवाद सुलझा

ऋषिकेश 28 फरवरी। नगर पालिका मुनिकीरेती के अंतर्गत वार्ड 11 व्यास मौहल्ला, ढालवाला में बरसाती पानी के निकासी का वर्षों पुराना विवाद बुधवार को राजस्व, लोक निर्माण विभाग व पालिका की मध्यस्तथा के बाद सुलझा लिया गया है। बारिश के पानी की निकासी के इंतजाम होने से आबादी में बाढ़ का पानी नहीं घुसेगा।                   बता दें कि ढालवाला वार्ड 11 व्यास मौहल्ले में जंगल की ओर से आ रही सड़क में वर्षों से बरसाती पानी के निकासी ना होने के कारण समस्या बनी हुई थी, जिस कारण स्थानीय लोगों को बरसाती दिनों में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। समस्या के निराकरण के लिए पालिका प्रशासन ने यहां पूर्व में कई बार कार्य शुरू करवाया, मगर स्थानीय लोगों के विरोध के चलते स्थिति जस की तस बनी रही। बुधवार को सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट के नेतृत्व में राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग और पालिका की एक टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ समस्या के समाधान पर चर्चा की। निर्णय लिया कि वार्ड 11 व्यास मौहल्ले में जंगल की ओर से जो सड़क बनी है, उसके दोनों ओर खुली नालियां खोदकर बनाई जाएंगी। खुदान का कार्य छोटी मशीन से किया जाएगा और लेबल पर नालियों का निर्माण किया जाएगा तथा नालियों की निकासी को चीनी गोदाम वाली नाली से जोड़ा जाएगा। जिस पर सभी स्थानीय लोगों ने लिखित सहमति दी। मौके पर राजस्व उपनिरीक्षक निधि थपलियाल, जेई रूपेश भट्ट, सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, वर्क एजेंट संदीप बिष्ट, आशीष कुड़ियाल, केदार मिश्रवाण, स्थानीय नागरिक अंकित न्यूली, विजेंद्र लाल जोशी, प्रताप सिंह, राजेंद्र सिंह रांगड़, रमेश सिंह रावत, विनोद सेमवाल, बालम सिंह, सतीश, अजय, सूरज सिंह, सरिता पेटवाल, सावित्री देवी, संदीप रावत, बिजेंद्र पयाल, बलदेव भंडारी, उत्तम सिंह असवाल आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद