पोस्टर में वैभवी और काव्य में रजत ने बाजी मारी! राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर प्रतियोगिता

ऋषिकेश 28 फरवरी। श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के ऋषिकेश कैंपस में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई। पोस्टर में वैभवी, काव्य पाठ में रजत नेगी और प्रेजेंटेशन प्रस्तुतीकरण में अखिल मनवाल अव्वल रहे। प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के त्रिदिवसीय कार्यक्रम में पंडित ललित मोहन शर्मा ऋषिकेश परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग एवं यूसर्क के संयुक्त तत्वावधान में प्रेजेंटेशन प्रस्तुतीकरण प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, काव्य पाठ प्रतियोगिता व क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें परिसर के विभिन्न संकायों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
पोस्टर प्रतियोगिता में वैभवी प्रथम, दुर्गा मौर्य द्वितीय एवं श्वेता तृतीय स्थान पर रहे। काव्य पाठ में रजत नेगी प्रथम, मनीषा द्वितीय एवं अदिति कोटियाल ने तृतीय स्थान और प्रेजेंटेशन प्रस्तुतीकरण प्रतियोगिता में अखिल मनवाल प्रथम, पूजा कुलियाल द्वितीय एवं सलोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में टीम बी ने बाजी मारी। जबकि टीम सी द्वितीय व टीम ए तृतीय स्थान पर रहे।
श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एन .के जोशी, परिसर के निदेशक प्रोफेसर महावीर सिंह रावत, युसर्क निदेशक प्रो. अनीता रावत व संकाय अध्यक्ष विज्ञान एवं विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान प्रो. गुलशन कुमार ढींगरा ने सभी प्रतिभागियों एवं विजेताओं को सम्मानित किया।
मौके पर प्रो. वीडी पांडे, प्रो.विमल प्रकाश बहुगुणा। प्रो. नवीन शर्मा, डॉ. राकेश कुमार जोशी, डॉ. श्रीकृष्ण नौटियाल, डॉ शालिनी रावत, डॉ सुनीति कुड़ियाल, डॉ प्रीति खंडूड़ी, डॉ दिनेश सिंह, एम एल टी विभाग के समस्त प्राध्यापकगण,समस्त शोधार्थी व विभिन्न संकायों के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद