सांगठनिक जिला ऋषिकेश के विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन! इन मिली अहम जिम्मेदारी

ऋषिकेश 3 मार्च। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा सांगठनिक जिला ऋषिकेश के विभिन्न प्रकोष्ठों के संयोजकों और सहसंयोजकों के नामों की विधिवत रूप से घोषणा की गई है। मनोनीत संयोजक और सहसंयोजकों का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।

भाजपा जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा की ओर से प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी डॉ. कल्पना सैनी तथा सह प्रभारी नलिन भट्ट की संस्तुति पर विभिन्न प्रकोष्ठों के संयोजक और सहसंयोजक घोषित किए गए हैं। चिकित्सा प्रकोष्ठ का संयोजक डॉ हरिओम प्रसाद, जबकि सहसंयोजक डॉ वीके सारस्वत और राकेश उनियाल को दायित्व मिला है। विधि प्रकोष्ठ के संयोजक अमित वत्स, सहसंयोजक संदीप बिजल्वाण, संजय वर्मा, सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक सुधीर जोशी, सहसंयोजक विपिन सेमवाल, सुबोध जायसवाल, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संयोजक शालिनी रावत, सहसंयोजक लीला राणा, हरेंद्र सैनी, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के संयोजक नितिन गुप्ता, सहसंयोजक ऋषि चौहान, दीपांकर बागड़ी, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के संयोजक भगत सिंह राणा, निकाय प्रकोष्ठ के संयोजक आनंद अग्रवाल, सहसंयोजक चेतन शर्मा, सोनू गोयल, पंचायत प्रकोष्ठ के संयोजक किशन सिंह नेगी, सहसंयोजक राजेंद्र मनवाल, सोबन सिंह कैंतूरा, धर्म संस्कृति के संयोजक महंत रवि शास्त्री, सहसंयोजक विवेक गोस्वामी, देवजी भट्ट को जिम्मेदारी सौंप गई है। इसी तरह शिक्षक प्रकोष्ठ, गोरखा प्रकोष्ठ, आर्थिक प्रकोष्ठ। प्रबुद्ध प्रकोष्ठ, बुनकर प्रकोष्ठ, मछुआरा प्रकोष्ठ, व्यापार प्रकोष्ठ आदि प्रकोष्ठों में कार्यकर्ताओं को संयोजक और सहसंयोजक का दायित्व दिया गया है। भाजपा की जिला मीडिया प्रभारी नीलम चमोली की ओर से सूची जारी की गई है। रविवार को धर्म संस्कृति प्रकोष्ठ के सहसंयोजक विवेक गोस्वामी का जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा ने स्वागत किया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद