ऋषिकेश 5 मार्च। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शत-प्रतिशत मतदान के लिए स्थानीय प्रशासन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है। इसके तहत मंगलवार को तहसीलदार सुशीला कोठियाल ने राजकीय इंटर कॉलेज खदरी खड़कमाफ, श्यामपुर में छात्र-छात्राओं समेत शिक्षकों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। सभी से निर्भीक होकर मतदान करने का आह्वान किया।
मंगलवार को जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य एवं नगर निगम ऋषिकेश के ब्राण्ड अम्बेसडर समाजसेवी पर्यावरणविद विनोद जुगलान के नेतृत्व में 24 विधानसभा क्षेत्र तहसील ऋषिकेश अंतर्गत राजकीय इंटर कालेज खदरी खड़क माफ में तहसीलदार ऋषिकेश सुशीला कोठियाल की उपस्थिति में नागरिकों एवं नव मतदाता छात्र छात्राओं ने मतदान जागरूकता की शपथ ली। तहसीलदार ने उपस्थित नागरिकों शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को मतदान जनजागरूकता शपथ दिलाते हुए कहा कि लोकतंत्र का सम्मान करें, निर्भय होकर मतदान करें। उन्होंने बताया कि इस बार 75% मतदान का लक्ष्य है, जिसके लिए प्रत्येक मतदाता को जागरूक होना पड़ेगा। प्रशासन स्तर पर इसके लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
इस मौके पर प्राचार्य देवेंद्र सिंह पुंडीर, नालन्दा शिक्षण संस्थान प्रमुख महावीर उपाध्याय, अमित बिष्ट, रणवीर सिंह पुंडीर, जगपाल सिंह, आरके रतूड़ी, मोर सिंह भंडारी, राहुल पंवार, दीपा सैनी सहित बड़ी संख्या में मतदाता उपस्थित रहे।