इस घाट के सुंदरीकरण पर निवर्तमान मेयर का किया अभिनंदन! गंगेश्वर महादेव मंदिर समिति का था आग्रह 

ऋषिकेश 5 मार्च। गंगेश्वर महादेव मंदिर समिति ने 72 सीढ़ी घाट पर मंगलवार को निवर्तमान मेयर अनिता ममगाईं का स्वागत अभिनंदन किया। समिति ने कुछ समय पहले घाट के सौंदर्यीकरण के लिया आग्रह किया था।

निवर्तमान मेयर अनिता ममगाईं ने अपने प्रयासों से घाट का सौंदर्यीकरण करवाया, जिस पर मंगलवार को समिति ने उनका भव्य स्वागत किया और उनके किये गए प्रयासों पर आभार व्यक्त किया। गंगा किनारे स्थित इस घाट पर लाइट और बेंच लगायी। साथ ही रंग रोगन भी किया गया।

स्वागत कार्यक्रम में निर्वतमान मेयर ने कहा कि समिति के अध्यक्ष योगेश कालड़ा ने कुछ समय पहले उनसे आग्रह किया था। इस घाट पर काफी श्रद्धालु, पर्यटक स्थानीय लोग आते रहते हैं। ऐसे में देश विदेश में एक संदेश भी जायेगा क्यूंकि यहां की तस्वीरें अक्सर लोग अपने मोबाइल, कैमरों में कैद कर के ले जाते हैं। ममगाईं ने कहा इस पुण्य कार्य के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय शहरी एवं विकास मंत्री हरदीप पुरी का ऋषिकेश की जनता की तरफ से उनका आभार व्यक्त करती हूं, जिनके प्रयासों से यह पुण्य कार्य हो सका। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुशल नेतृत्व में विकास के कार्य आगे भी जारी रहेंगे। ऋषिकेश के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मौके पर विवेक पूरी, सुधीर कालड़ा, प्रिंस मनचंदा, राजेश मनचंदा, आलोक चावला, अजय कटारिया, संजय शर्मा, पंकज शर्मा, चेतन शर्मा, रमेश अरोड़ा, अजय कालड़ा, राजकुमारी जुगलान, रोमा सहगल, विवेक गोस्वामी, आशु अरोड़ा, अशर्फी रणावत, गौरव केंथोला, पवन शर्मा, सुधा असवाल, प्रिंस सक्सेना, भावना किशोर, राजेश्वरी लेखवार उपस्थित रहे.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद