देहरादून 5 मार्च। देहरादून जनपद के इस थाना क्षेत्र से दुखद खबर है। यहां एक व्यक्ति के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक पत्नी से कलह के चलते पति ने आत्मघाती कदम उठाया है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार को 112 कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली की मियांवाला क्षेत्र में एक व्यक्ति ने घर पर सुसाइड किया है। सूचना पाकर चौकी प्रभारी हर्रावाला मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो एक व्यक्ति अपने कमरे में बेड पर मृत अवस्था में पड़ा था। छानबीन करने पर पुलिस को कमरे से कीटनाशक दवाई का डिब्बा मिला। प्रथम दृष्टया कीटनाशक दवा के सेवन कर आत्महत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है। पुलिस से मृतक की शिनाख्त रणबीर सिंह मखलोगा पुत्र भगवान सिंह मखलोगा निवासी शक्ति विहार कॉलोनी, लेन नं. 2, 6(B) मियांवाला के रूप में कराई है। पुलिस ने बताया कि परिजनों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा जानकारी दी गई कि मृतक का पिछले दो वर्षो से अपनी पत्नी से झगड़ा चल रहा है, जो वर्तमान में दिल्ली में रहती है। पर उन्होंने बताया कि रणवीर सोमवार रात खाना खाकर अपने कमरे में चला गया था। मंगलवार दोपहर 1 बजे तक जब उसके द्वारा दरवाजा नहीं खोला गया तो परिजनों द्वारा दरवाजे को तुड़वाया गया। कमरे में रणवीर बेड पर मृत अवस्था में मिला। पुलिस के मुताबिक मृतक मियांवाला में अपनी मां, भाई व भाभी के साथ रहता था। मौके पर पंचायतनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया गया है।