ऋषिकेश 6 मार्च। मोबाइल की लत के चलते व्यक्ति किस कदर अपनी सुध-बुध खो रहा है। इसका एक मामला तीर्थनगरी ऋषिकेश में सामने आया है। एक मां ने बेटी को मोबाइल पर बात करने से रोका तो बेटी ने फांसी के फंदे पर लटक कर खुदकुशी कर ली। उसके उठाए गए आत्मघाती कदम से पूरा परिवार सकते में है।
ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चंदेश्वरनगर में मां द्वारा मोबाइल पर बात किए जाने को लेकर लगाई फटकार बेटी को नागवार गुजरी। गुस्से में आकर बेटी ने मौत को गले लगा लिया।
ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि चंदेश्वरनगर गली नंबर 2 में एक मां ने अपनी 15 वर्षीय बेटी को मोबाइल पर लगातार बात किए जाने को लेकर टोका। साथ ही फटकार भी लगाई। टोकने और फटकार लगाने से क्षुब्ध बेटी ने अपने कमरे में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बेटी को पंखे से उतारा और पंचनामा भरकर एम्स में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में पुलिस में प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है।