प्रत्येक चुनाव युद्ध के समान! 100 में 90 फीसदी मतदान पार्टी पक्ष में हो इसका रखें विशेष ध्यान

देहरादून 9 मार्च। आगामी लोकसभा चुनाव मैं उत्तराखंड की पांचो सीटों पर कब्जा जमाने के लिए भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है। भाजपा महानगर कार्यालय एवं टिहरी लोकसभा कार्यालय में टिहरी लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भारत श्रेष्ठ भारत सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि प्रत्येक चुनाव युद्ध के समान है लिहाजा आगामी लोकसभा चुनाव में 100 में से 90% मतदान भाजपा के पक्ष में हो इसका विशेष ध्यान रखें।
शनिवार को आयोजित बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने चुनाव प्रबंधन समिति के सभी कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि आज देश में ध्रुवीयकरण बढ़ रहा है, जहां एक और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संपन्न राष्ट्र, राष्ट्रवादी राष्ट्र, सुरक्षित राष्ट्र, वैभवपूर्ण राष्ट्र, सशक्त राष्ट्र बनाने पर कार्य किये जा रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर कई राजनीतिक पार्टियां देश में कई विषयों के साथ समाज को तोड़ने का कार्य कर रही हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर गए तो वहां पर पूर्व समय में जिन युवाओं के हाथों में पत्थर डंडे हथियार हुआ करते थे आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उन सभी युवाओं के हाथों में तिरंगे लहरा रहे थे। यह पीएम के एक भारत श्रेष्ठ भारत का असर है। कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में कई ऐतिहासिक कार्य किया जा रहे हैं। भाजपा की ओर से लाभार्थी संपर्क अभियान भी चलाया जा रहा है जिसके माध्यम से हम सभी को लाभार्थियों से समन्वय स्थापित करना है और उनके मत को पार्टी के पक्ष में करवाना है। नसीहत देते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को केंद्र व राज्य की लाभकारी योजनाओं की जानकारी होनी चाहिए। ताकि हम जब समाज में जनता के बीच जाए तो उन सबको केंद्र व राज्य की सरकार के योजनाओं के बारे में चर्चा करें। हमें हर काम को आगे बढ़कर करना है और प्रत्येक लोकसभा को अधिक मतों से जीतकर नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाना है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा कि सभी को अपने-अपने कार्य क्षेत्र अनुसार प्रवास करने हैं और विधानसभाओं में नुक्कड़ सभाएं भी करनी है। बुथ पर प्रबंधन को मजबूत रखना महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। विधानसभा के अनुसार प्रत्येक बूथ पर संयोजन का काम करें। बूथ मजबूत होगा तो ही पार्टी का मत प्रतिशत बढ़ेगा।
प्रदेश महामंत्री संगठन आदरणीय अजेय कुमार ने कहा कि चुनाव प्रबंधन समिति विधानसभाओं तक जाकर अपने कार्यक्षेत्र में काम करें। यही नैतिक जिम्मेदारी होगी।
राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश चुनाव संयोजक नरेश बंसल ने कहा कि हमें अपने लक्ष्य को पाना है उसे पर कार्य करना है। प्रत्येक बूथ पर सौ प्रतिशत मतदान करने की जिम्मेदारी हमारी है। टिहरी लोकसभा के प्रभारी विनय रोहिल्ला, टिहरी लोकसभा सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने भी हम सुझाव रखे। बैठक का संचालन टिहरी लोकसभा संयोजक रमेश चौहान ने किया।
मौके पर टिहरी लोकसभा के सह प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, राजपुर विधायक खजान दास, रायपुर विधायक उमेश शर्मा, सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर, धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार, पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल, नेहा जोशी, जिला अध्यक्ष महानगर सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल, जिला अध्यक्ष उत्तरकाशी सत्येंद्र राणा, जिला अध्यक्ष टिहरी राजेश नौटियाल, जिला अध्यक्ष देहरादून ग्रामीण मीता सिंह एवं चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद