केंद्र की मोदी सरकार पर साधा निशाना कहा एक भी गारंटी नहीं हुई पूरी
ऋषिकेश 11 मार्च। केंद्र में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनी तो सार्वजनिक उपक्रमों, सरकारी संस्थानों और केंद्र की योजनाओं में रिक्त पड़े पदों को भरकर युवाओं को नौकरी की सौगात दी जाएगी। यही नहीं युवाओं को “Right To Apprenticeship Act” के तहत प्रतिमाह 8500 रुपए देकर ट्रेड या व्यवसाय के कौशल प्रशिक्षण की व्यवस्था करेगी।
सोमवार को आईएसबीटी स्थित ऋषिकेश प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने यह दावे किए। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले जहां भाजपा मुद्दों से ध्यान भटकाने में लगी है, वहीं कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे और राहुल गांधी ने युवाओं के लिये अब तक का सबसे बड़ा ऐलान कर के साबित कर दिया है कि कांग्रेस युवाओं के साथ है और देश का युवा कांग्रेस के साथ है।
निशान साधा कि बेरोज़गारी का कीर्तिमान रच रही भाजपा के लिये राहुल गांधी के इस ऐलान से उबर पाना अब मुमकिन नहीं होगा। जिला अध्यक्ष ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव कांग्रेस पांच गारंटी पर लड़ेगी। पहला
भर्ती भरोसा इसके तहत कांग्रेस ने 30 लाख सरकारी नौकरी के खाली पड़े पदों को भरने का ऐलान किया है।
दूसरा “पहली नौकरी पक्की “Right To Apprenticeship Act” के तहत एक वर्ष में एक लाख रूपये या प्रतिमाह 8500 रुपए बेरोजगार युवाओं को देकर ट्रेड या व्यवसाय के कौशल प्रशिक्षण की व्यवस्था करेगी। कांग्रेस 25 वर्ष से कम आयु के प्रत्येक डिप्लोमा धारक या कॉलेज स्नातक को निजी या सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी में प्रशिक्षण दिलाने के लिए “Right To Apprenticeship Act” लाएगी।
कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने तीसरी गारंटी “पेपर लीक से मुक्ति पर कहा कि पेपर लीक के बढ़ते मामलों ने युवाओं को उनकी योग्यता और मेहनत के अनुरूप परिणाम पाने का हक़ छीन लिया है। कांग्रेस गठबंधन की सरकार नए कानून लाकर पेपर लीक को पूरी तरह से रोकेगी और देश के करोड़ों युवाओं का भविष्य सुरक्षित करेगी। कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष सुधीर राय ने चौथी गारंटी “गिग इकॉनॉमी से सामाजिक सुरक्षा के बारे में बताया कि गिग कर्मियों के अधिकारों और हितों की रक्षा और उनके प्रति उचित व्यवहार सुनिश्चित करने की दिशा में यह बहुत बड़ा कदम होगा। महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह मियां ने पांचवी गारंटी युवा रोशनी के बारे में बताया कि कांग्रेस की सरकार बनते ही युवाओं को स्टार्टअप में मदद के लिये 5000 करोड़ रुपये का एक विशेष कोष बनाया जायेगा। 40 साल से कम उम्र के युवा किसी भी क्षेत्र में अपने बिजनेस के लिए इस स्टार्ट-अप फंडिंग का लाभ उठा सकते हैं। राहुल गांधी के इन पांच ऐलान के बाद देश का युवा कह सकता है कि कांग्रेस ने युवाओं को संपूर्ण न्याय की गारंटी दे दी है।
महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह ने उत्तराखंड सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि 1 अप्रैल 2024 से प्रदेश में शराब के नये ठेके आवंटित किये जा रहे हैं और भाजपा राज्य सरकार द्वारा योग नगरी ऋषिकेश को शराब नगरी बनाने में तुली हैं उसका पूरी कांग्रेस पुरजोर विरोध करती है।
प्रेस वार्ता में पूर्व कबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, श्यामपुर ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल रावत, मदन मोहन शर्मा, चंदन सिंह पंवार, विमला रावत, निवर्तमान पार्षद मनीष शर्मा, विजयलक्ष्मी शर्मा, मधु जोशी, शैलेंद्र बिष्ट, ऋषि सिंघल, ब्लॉक अध्यक्ष रूकम पोखरियाल, मंडलम अध्यक्ष प्रवीण गर्ग, अशोक शर्मा, आदित्य झा, विजेंद्र गौड़ आदि मौजूद थे।