देहरादून 11 मार्च। प्रोन्नति समेत विभिन्न लंबित मांगों को लेकर उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोक निर्माण विभाग के करीब एक महीने पहले चलाया गया आंदोलन आखिरकार रंग लाया। उत्तराखंड सरकार ने पीडब्ल्यूडी के अपर सहायक अभियंताओं को प्रभारी सहायक अभियंता के पद पर प्रोन्नत किया है। इंजीनियर संघ ने सरकार का आभार जताया है।
सोमवार को दो निश्चित उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ भवन में उच्चाधिकार समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ की 9 सूत्री मांगो के बाबत 9 फरवरी 2024 को उत्तराखंड शासन एवं डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोक निर्माण विभाग के मध्य हुए समझौते के क्रम में मांग पत्र के प्रथम बिंदु अपर सहायक अभियंताओं को प्रभारी सहायक अभियंता बनाये जाने के सम्बन्ध में शासन की ओर से 7 मार्च को विभाग के 40 अपर सहायक अभियंताओं को प्रभारी सहायक अभियंता बनाये जाने के आदेश जारी होने पर खुशी जताई। साथ ही अन्य लंबित मांगों पर शीघ्र कार्रवाई करने की उत्तराखंड सरकार से मांग की।
उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोक निर्माण विभाग प्रांतीय महामंत्री इंजीनियर छबील दास सैनी ने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मंत्री लोक निर्माण विभाग सतपाल महाराज, सचिव लोक निर्माण विभाग उत्तराखंड शासन एवं प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग का आभार व्यक्त किया गया।
मौके पर उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय अध्यक्ष इंजीनियर आर. सी. शर्मा, प्रांतीय उपाध्यायक्ष ई. अरुण भंडारी, परसुएशन समिति अध्यक्ष ई. भगवान सिंह चौहान, प्रांतीय अतिरिक्त महामंत्री ई. दिवाकर धस्माना, संगठन सचिव गढ़वाल ई. अरविंद प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।