ऋषिकेश 12 मार्च। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा बेहद संजीदा है। यही वजह है कि चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करने के लिए कार्यकर्ताओं को गुर सिखाए जा रहे हैं। मंगलवार को भाजपा ऋषिकेश विधानसभा की चुनाव प्रबंधन समिति की एक दिवसीय कार्यशाला में उपस्थित कार्यकर्ताओं को मिशन 2024 फतह करने के गुरु मंत्र दिए गए। भाजपा जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में प्रदेश संगठन मंत्री अजय ने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए चुनाव मे किस प्रकार विजय श्री प्राप्त करनी है इसके गुर बताये। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्यकर्ता किसी भी पद में हो लेकिन उसे अपना बूथ सबसे मजबूत के मंत्र को साथ लेकर ही चलना है। इसके लिए नए, पुराने एवं हर वर्ग के मतदाता से सीधे संपर्क साधकर वार्ता करनी है। पार्टी के हक में ही वोट पड़े ये प्रयास करना है।
प्रदेश संगठन मंत्री ने कहा कि जिन बूथों पर हम कमजोर हैं उन पर जीत हासिल करनी है और जिन पर हम मजबूत हैं उन पर वोट का प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य लेकर हमें चुनाव में कार्य करना है। प्रत्येक मतदाता तक प्रधानमंत्री मोदी की राम राम पहुंचाते हुए पार्टी की योजनाओं और कार्यो को याद भी दिलाना है। लिहाजा सभी चुनावी तैयारी में जुट जाए। इस दौरान हरिद्वार संसदीय सीट के संयोजक जयपाल चौहान ने सभी कार्यकर्ताओं का वृत्त लिया। महामंत्री दीपक धमीजा के संचालन में चली कार्यशाला में ऋषिकेश विधानसभा के प्रभारी करन वोहरा, डोईवाला ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, निवर्तमान मेयर अनीता ममगाईं, जिला उपाध्यक्ष मनोज ध्यानी, जिला मंत्री गणेश रावत, जिला मीडिया प्रभारी नीलम चमोली, राजेश जुगलान, पुष्पा ध्यानी, राहुल अग्रवाल, सुमित पंवार, शिवानी भट्ट, कपिल गुप्ता, कविता शाह, पंकज शर्मा, निर्मला उनियाल, अनीता प्रधान, ज्योति पांडे, विशाल शाही, जयंत शर्मा आदि उपस्थित रहे।