ऋषिकेश 13 मार्च। श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के ऋषिकेश कैंपस में बेहद उत्साह का माहौल रहा। शोधार्थी छात्र-छात्राओं समेत शिक्षकों ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत वर्ष में तीन सेमीकंडक्टर संयंत्र की आधारशिला रखे जाने के कार्यक्रम “India’s Techade Chips for Viksit Bharat के प्रसारण को देखा।
श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय टिहरी गढ़वाल के पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश एवं बादशाहीथॉल में छात्र-छात्राओं एवं शोधार्थियों ने सेमीकंडक्टर संयंत्र आधारशिला कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। ऋषिकेश परिसर के 200 विद्यार्थियों ने रुसा सेमिनार हॉल में और 800 विद्यार्थियों ने यूट्यूब चैनल से जुड़कर इस कार्यक्रम को उत्साह पूर्वक देखा। प्रधानमंत्री मोदी के सेमीकंडक्टर सुविधाओं की आधारशिला रखे जाने व उनके प्रेरणादाई विचारों को सुनने के लिए सभी उत्साहित रहे।
ऋषिकेश परिसर में प्रातः 9:30 से 10:30 बजे तक विभिन्न संकायों के छात्र-छात्राओं ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अर्धचालक सेमीकंडक्टर के देश की आर्थिकी को बढ़ाने में क्या भूमिका है इस पर विचार रखे। इस अवसर पर विद्यार्थियों के मध्य क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एनके जोशी ने भी आनलाइन माध्यम से जुड़कर समस्त परिसर को संबोधित किया। कार्यक्रम में परिसर निदेशक व विज्ञान संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर गुलशन कुमार ढींगरा, वाणिज्य संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर कंचनलता सिन्हा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता, प्रोफेसर पीके सिंह, प्रो. मनोज यादव, प्रो. एसपी सती, प्रो. नीता जोशी, प्रो. बीडी पांडे, डॉ. राकेश जोशी, डॉ. शालिनी रावत, डॉ. शिखा ममगाईं, डॉ. एसके कुड़ियाल, डॉ. श्रीकृष्ण नौटियाल, डॉ. गौरव बाष्णेय और डॉ. अशोक मंदोला, डॉ. प्रीति खंडूड़ी एवं समस्त विभागों के शोधार्थी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।