विकास कार्यों से मिलेगी शहर को नई पहचान! सीएम, मंत्री पुरी का जताया आभार

ऋषिकेश 16 मार्च। नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्र में पेट्रोलियम मंत्रालय भारत सरकार के ओएनजीसी सीएसआर फंड 20 करोड़ 54 लाख की मद से आस्था पथ पर फैंसी लाइट, बेंचेस एवं पेंटिंग कार्य, इंद्रमणि बडोनी चौक से अगापे स्कूल, प्रगति विहार, मनसा देवी, अमित ग्राम तक पथ प्रकाश और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के अंतर्गत गारबेज टिपर, कॉमपेक्टर और अंडरग्राउंड डस्टबिन का उद्घाटन निवर्तमान मेयर अनिता ममगाईं ने किया।

शनिवार को नगर निगम ऋषिकेश प्रांगण में विकास कार्यों के उद्घाटन कार्यक्रम में निर्वतमान मेयर अनिता ममगाईं ने कहां की उक्त विकास कार्यों से तीर्थाटन और पर्यटन के क्षेत्र में सोमवार तीर्थनगरी ऋषिकेश को नई पहचान मिलेगी, जिसका लाभ स्थानीय लोगों सहित चार धाम यात्रा में आने वाले तीर्थयात्रियों को भी मिलेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, शहरी आवास एवं पेट्रोल मंत्री भारत सरकार हरदीप पुरी, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक का आभार जताते हुए कहा कि हम आगे भी प्रयास करेंगे विकास कार्य होते रहें। कहा कि वे कुछ समय पहले दिल्ली में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से मिली थी। उनसे आग्रह किया था संबंधित कार्यों के लिए बजट उपलब्ध करवाया जाए। उन्होंने समय नहीं लगाया और तुरंत हां कह दी।

मेयर ने कहा सीएम धामी के नेतृत्व में राज्य आज विकास के पथ पर दौड़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और उनके विजन से देश तरक्की कर रहा है। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा 400 पर सीटें होंगी अबकी बार भाजपा की।

कार्यक्रम में सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट, किसान मोर्चा से नरेंद्र रावत, पंकज शर्मा, अजय कालड़ा, गौरव कैंथोला, हैप्पी सेमवाल, गौरव सहगल, तेज बहादुर यादव, विजय बडोनी, विपिन पंत, सरिता सेमवाल, रेखा रौतेला, हर्ष व्यास, विनोद उनियाल, अभिषेक, भूपेंद्र राणा, मनीष कोहली, राजेश कोठियाल, विजय जुगरान, दीपक बेलवाल, मनोज रावत, हर्ष व्यास, दीपक चौहान, चरनजीत सिंह, पूजा पोखरियल, कुलदीप टंडन आदि लोग मौजूद र

हे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद