ऋषिकेश 18 मार्च। चार धाम यात्रा के प्रवेशद्वार तीर्थनगरी ऋषिकेश में नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में आने वाली स्ट्रीट लाइट कभी भी बंद हो सकती है। स्ट्रीट लाइटों के भारी भरकम बकाया बिल का भुगतान नहीं होने के कारण ऊर्जा निगम ने विद्युत कनेक्शन काटने का अल्टीमेटम दिया है। नगर निगम ऋषिकेश के 40 वार्डों में पथ प्रकाश की सुविधा है। स्ट्रीट लाइट नहीं जलने से नागरिकों को अंधकार का सामना करना पड़ेगा।
ऊर्जा निगम के अधिकारियों के मुताबिक नगर निगम ऋषिकेश पर स्ट्रीट लाइट के एवज में करोड़ों के बिल का भुगतान बकाया है। वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पहले शत प्रतिशत राजस्व वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है। बिल का भुगतान नहीं होने से नगर निगम की स्ट्रीट लाइटों का भी कनेक्शन काटने की तैयारी है।
नगर निगम के 40 वार्डों में स्ट्रीट लाइट की बत्ती गुल होने से वार्ड के लोगों को आवाजाही में अंधेरे का सामना करना पड़ेगा। रात में अंधेरा होने से असामाजिक घटनाओं की भी आशंका बढ़ जाएगी।
क्या कहते अधिकारी-
ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता शक्ति प्रसाद ने बताया कि नगर निगम ऋषिकेश पर स्ट्रीट लाइटों के बिल भुगतान का करीब 4 करोड़ 92 लाख रुपए बकाया है। भारी भरकम बकाया होने के चलते पहले भी दो बार स्ट्रीट लाइटों का कनेक्शन काट चुके हैं। नगर निगम प्रशासन के आग्रह पर इस शर्त पर कनेक्शन जोड़ा गया था कि एक निश्चित समय में बकाया धनराशि जमा कर देंगे। बावजूद इसके बकाया धनराशि जमा नहीं हुई। अधिशासी अभियंता ने बताया कि संबंधित क्षेत्र के एसडीओ को स्ट्रीट लाइट के विद्युत संयोजन विच्छेदन करने के निर्देश दे दिए हैं। हरिद्वार रोड आदि क्षेत्र के कनेक्शन काट दिए गए हैं।
नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत ने बताया कि स्ट्रीट लाइट के बकाया बिल में से कुछ भुगतान पहले कर दिया गया था। फिलहाल स्ट्रीट लाइट के विद्युत संयोजन विच्छेदन की जानकारी संज्ञान में नहीं आई है। फिर भी मुख्य नगर आयुक्त को अवगत करा दिया है।