ऋषिकेश 23 मार्च। रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में शनिवार का दिन खास रहा। इस दौरान प्री-प्राइमरी कक्षा के छात्र-छात्राओं की प्राथमिक शिक्षा पूर्ण होने के उपलक्ष में स्नातकोत्सव का आयोजन किया गया। विद्यालय के संस्थापक डॉ. शूरवीर सिंह बिष्ट ने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ संस्कारित करना प्राथमिकता है।
पशुलोक विस्थापित क्षेत्र में स्थित रेड फोर्ट स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर विद्यालय के संस्थापक डॉ शूरवीर सिंह बिष्ट, प्रधानाचार्य विशाल शर्मा एवं उप प्रधानाचार्य अमित ममगाईं ने संयुक्त रूप से किया।
विद्यालय के संस्थापक डॉ बिष्ट ने कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों को इस अवसर पर बधाई दी। साथ ही उनके पाल्यो के उज्जवल भविष्य की अग्रिम शुभकामनाएं भी प्रेषित की। विद्यालय के प्रधानाचार्य विशाल शर्मा द्वारा बताया गया कि स्नातकोत्सव में पुराने भारतीय रीति रिवाज को सम्मिलित कर छात्र-छात्राओं की पोषाक भारतीय संस्कृति के अनुरूप कर समाज को एक संदेश देना है कि आधुनिक युग में भी भारतीय परंपरा, संस्कार, संस्कृति अपना एक विशेष स्थान रखती हैं जिन्हें जीवित रखना हम सब का कर्तव्य है।
कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों द्वारा इस नई परंपरा के शुभारंभ पर विद्यालय प्रबंधन की तथा शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के अंदर भारतीय मूल परंपरा एवं संस्कारों को उजागर करने के उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्री-प्राइमरी की सभी शिक्षिकाओं की भी सराहना की गई.
इस अवसर पर एकेडमिक हेड देवेंद्र बिष्ट, समन्वयक अमित गांधी, दिव्या शर्मा, राजेंद्र प्रसाद रतूड़ी, रश्मि देशवाल गीतिका, प्रीति, ममता, शिवानी भंडारी, प्रिया, पूजा आदि उपस्थित थे।