देहरादून 4 अप्रैल। देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के के 5 अप्रैल शुक्रवार को प्रस्तावित देहरादून जनपद आगमन के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी। इस बाबत गुरुवार को पुलिस के आलाधिकारियों ने सुरक्षा और यातायात ड्यूटी पर तैनात पुलिस फोर्स की ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
शुक्रवार 5 अप्रैल उप राष्ट्रपति के प्रस्तावित देहरादून जनपद भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा में नियुक्त किये गये समस्त पुलिस बल कि गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा पुलिस लाइन देहरादून में ब्रीफिंग की गयी। इस दौरान उपराष्ट्रपति के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत किए गए सुरक्षा-प्रबंधों की समीक्षा की गई। साथ ही पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियों को सजग व सतर्क रहकर अपना कर्तव्य निर्वहन करने के लिए निर्देशित किया गया।
पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करण सिंह नग्नयाल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दून अजय सिंह ने पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए निर्देशित किया की वीवीआईपी ड्यूटी के दौरान निर्धारित समय से 3 घंटा पहले ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर अपनी ड्यूटी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर लें। ड्यूटी स्थल व उसके आसपास के स्थान को भली-भांति चैक कर लिया जाए। कोई भी संदिग्ध वस्तु मिलने पर उसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारीगणों को दें।
वीवीआईपी से मिलने वाले व्यक्तियों पर भी सुरक्षा के पहलु से सतर्क दृष्टि रखी जाए एवं पूर्व में नामित व्यक्तियों को ही एंटी सबोटाज चेकिंग के पश्चात कार्यक्रम स्थल में जाने की अनुमति दी जाए। वीवीआईपी रूट के प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह वीवीआईपी भ्रमण से पहले सभी रूट का निरीक्षण कर सुनिश्चित कर लें कि उक्त मार्ग पर कोई निर्माण सामग्री न पड़ी हो। साथ ही वीवीआईपी रूट पर फ्लीट मूंवमेट के दौरान जिन चौराहों पर यातायात का दबाव अधिक रहता है, उनमें पूर्व से बैरिकेडिंग अथवा रस्सो की सहायता से ट्रैफिक को रोकने की व्यवस्था की जाए।
प्रभारी अधिकारी जॉलीग्रांट को निर्देशित किया गया कि वह एयरपोर्ट के आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश हेतु कांबिंग/चेकिंग करा लें। ब्रीफिंग के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक,अभिसूचना, पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय, कमांडेंट 40वीं वाहनी, पीएसी, कमांडेंट आईआरबी द्वितीय आदि मौजूद रहे।
देहरादून आएंगे उपराष्ट्रपति, कड़ी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस आलाधिकारियों ने की ब्रीफिंग
