ऋषिकेश 6 अप्रैल। तीर्थनगरी ऋषिकेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। गुमानीवाला से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता एक शख्स के चीला शक्ति नहर में डूबने की आशंका है। दरअसल, उसकी साइकिल और अन्य सामान नहर के किनारे मिला है। सूचना पर एसडीआरएफ और पुलिस ने चीला शक्ति नहर में संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह सूचना मिलेगी लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र अंतर्गत कुनाऊं पुलिया के पास चीला शक्ति नहर के किनारे एक साइकिल, मोबाइल और पर्स लावारिस हालत में पड़े हैं। छानबीन करने पर पता चला कि साइकिल और अन्य सामान गुमानीवाला, ऋषिकेश में रहने वाले एक व्यक्ति के हैं, जो शनिवार सुबह घर से काम पर निकला था।
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ ढालवाला और पुलिस की टीम मौके पहुंची। गुमानीवाला निवासी के चीला नहर में डूबने के आशंका में तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू किया। एसडीआरएफ प्रभारी निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि जिस व्यक्ति के नहर में कूदने की आशंका है, उसकी पहचान अनिल कुमार (40) निवासी अमितग्राम, गुमानीवाला, ऋषिकेश के रूप में हुई है, जो वेल्डिंग का काम करता है। बताया कि सर्च ऑपरेशन जारी है। उक्त व्यक्ति के परिजन मौके पर मौजूद है।