देहरादून/विकासनगर 6 अप्रैल। देहरादून जनपद के विकास नगर क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आई है। यहां नदी में नहाते समय एक युवक की डूबने से मौत हो गई। एसडीआरएफ ने शव बरामद कर पुलिस को सुपूर्द कर दिया है। घटना से परिजन सदमे में हैं।
एसडीआरएफ से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को विकास नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी डाकपत्थर की ओर से सूचना मिली कटापत्थर नामक जगह के पास नदी में नहाते समय एक युवक गहरे पानी की चपेट में आकर डूब गया है, जिसकी तलाशी के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। सूचना मिलते ही एएसआई सुरेश तोमर एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम और आवश्यक उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे और कटा पत्थर के पास नदी में लापता युवक की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
कड़ी मशक्कत करते हुए लगभग 20 फ़ीट गहराई में डीप डाइविंग के माध्यम से गहन सर्च किया व नदी में डूबे युवक के शव को बरामद कर सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने नदी में डूबने से मृत युवक की पहचान शिवम भटनागर (19) पुत्र महावीर प्रसाद निवासी बाबूगढ़ विकास नगर देहरादून के रूप में कराई है।