डोईवाला 11 अप्रैल। उत्तराखंड के डोईवाला शहर से दुखद खबर सामने आई है। यहां शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी और भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मनदीप बजाज की ट्रेन से टकराकर मौत हो गई। उनका शव शनिवार सुबह पुलिस ने लच्छीवाला रेलवे ट्रैक के पास से बरामद किया है। सिर पर गंभीर चोट लगी है।
बता दें कि फरवरी 2024 में एक सड़क हादसे के दौरान उनके बड़े भाई की मौत हो गई थी। बजाज परिवार शायद ही उस सदमे से नहीं उबर पाया होगा कि परिवार के एक ओर सदस्य की मौत ने झकझोर दिया।
बताया जा रहा है कि मनदीप के बड़े भाई की देनदारी को लेकर कोतवाली डोईवाला में उनके और उनके परिवार के खिलाफ चिटफंड अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। तभी से वह अवसाद की स्थिति में थे। पुलिस प्रथम दृष्टया मामले को खुदकुशी मान रही है। वहीं, प्रतिष्ठित व्यापारी और भाजपा नेता की असामयिक मृत्यु से क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए देहरादून भेज दिया है।