ऋषिकेश की निवर्तमान मेयर संभालेंगी कंगना के चुनावी प्रचार का जिम्मा! प्रचंड बहुमत से जिताने को हिमाचल रवाना

ऋषिकेश 11 मई। तीर्थनगरी ऋषिकेश की निवर्तमान मेयर अनिता ममगाईं पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय सीट से प्रत्याशी और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के चुनावी प्रचार प्रसार का जिम्मा संभालेंगी। पार्टी की तरफ से उन्हें यह अहम जिम्मेदारी मिली है। एक मातृशक्ति दूसरी मातृशक्ति का साथ देने यानी पार्टी प्रत्याशी कंगना रनौत के चुनाव प्रचार प्रसार के लिए ममगाईं शनिवार को हिमाचल रवाना हुई हैं।
लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत निवर्तमान मेयर ऋषिकेश अनिता ममगाईं लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रचार प्रसार के लिए हिमाचल रवाना हो गयी हैं। इस दौरान अनिता ममगाईं ने कहा कि उन्हें पार्टी ने जो दायित्व सौंपा है उसका बखूबी निर्वहन करुंगी। उम्मीद जताई कि मंडी में पार्टी प्रत्याशी कंगना रनौत भारी बहुमत से जीत हासिल करेंगी। बताया कि उन्हें मंडी संसदीय सीट के रामपुर विधानसभा सीट में काम करने का मौका मिला है। केंद्र सरकार की जनकल्याण नीतियों को हम आम जन के बीच ले जायेंगे।
कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को काफी ऊंचाई पर ले गए हैं देश विदेश में भारत का नाम रोशन हुआ है। आम जन, निर्धन लोगों के लिए कई जनकल्याण नीतियां लाये हैं उनसे करोड़ों लोग लाभाविंत हुए हैं। आयुष्मान योजना, मुफ्त राशन, उज्ज्वला योजना व अन्य कई सारी योजनाएं लागू की उनसे आम जन काफी खुश है। ऐसे में हम लोगों के बीच इन योजनाओं को लेकर जाएंगे लोगों को बताएंगे। विदेशों में भारत के साख आज काफी मजबूत है। विश्व भारत की तरफ देख रहा है। मजबूत लोकतंत्र के लिए आमजन के मत बहुत जरूरी है। प्रधानमंत्री का विजन काफी साफ़ और उज्वल भारत के लिए मजबूत नींव रखने वाला है. निश्चित तौर पर लोग खुश हैं। हमने उत्तराखंड के चुनाव में भी देखा लोगों ने दिल खोल कर तारीफ की और मतदान किया। देवभूमि उत्तराखंड से इस देवभूमि हिमाचल तक आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। दोनों ही हैं पहाड़ी राज्य हैं। काफी मिलता जुलता है दोनों ही राज्यों का मिजाज दोनों ही राज्यों के एक दूसरे के प्रति प्रेमभाव है। हम पार्टी के आम और समर्पित कार्यकर्ता हैं। पार्टी जो दायित्व देगी उसे निभाएंगे। ममगाईं के साथ उत्तराखंड से भाजपा की प्रदेश प्रभारी महिला मोर्चा आईटी सेल अंजलि रावत नैथानी भी गयीं हैं। बता दें कि हिमाचल में सातवें चरण में मतदान है, 1 जून को मतदान होगा वहां पर हिमाचल प्रदेश में चार संसदीय क्षेत्र हैं जिनमें कांगड़ा, मंदिर, हमीरपुर और शिमला है.

रामपुर विधानसभा सीट एक नजर
रामपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हिमाचल प्रदेश विधानसभा के 68 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है। शिमला जिले में स्थित यह निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। 2021 में इस क्षेत्र में कुल 74,117 मतदाता थे। मंडी लोकसभा सीट की बात करें तो ये 17 विधानसभा सीटें हैं जिनमें निम्न हैं -भरमौर, लाहौल और स्पीति, मनाली, कुल्लू, बंजार, आनी, करसोग, सुंदरनगर, नाचन, सिराज, दरंग, जोगिंदर नगर, मंडी, बल्ह, सरकाघाट मंडी, रामपुर और किन्नौर।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद