देहरादून 11 मई। रायपुर थाना क्षेत्र के थेवा मालदेवता स्थित एक दुकान में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए पांच नाबालिकों को पकड़ा है, उनके पास से दुकान से चोरी हुआ सामान बरामद किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपितों ने कबूला कि सिगरेट की तलब लगने उन्होंने बंद दुकान का ताला तोड़कर चोरी घटना को अंजाम दिया।
रायपुर थाना पुलिस के मुताबिक 10 मई को अर्जुन सिंह पंवार पुत्र स्व.शिवानारायण सिंह निवासी ग्राम थेवा मालदेवता रायपुर देहरादून ने लिखित शिकायत दर्ज कराई की 09-10 मई की रात्रि में अज्ञात चोरों ने घराटपुल मालदेवता स्थित दुकान का ताला तोड़कर सामान व नगदी चोरी कर लिया है। पुलिस ने संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर चोरी के शीघ्र खुलासे के लिए अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गयी।
गठित पुलिस टीमो द्वारा चोरी के अपराधों में पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तो का सत्यापन कर उनकी जानकारी एकत्रित की गयी साथ ही जनपद में चोरी, लूट, नकबजनी के अपराधों में घटना से पूर्व सुद्धोवाला जेल से जमानत व सजा से रिहा हुए अपराधियों के संबंध में जानकारी एकत्रित की गयी। इसके अतिरिक्त घटना से पूर्व व घटना के पश्चात विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटैज चैक करते हुए घटनास्थल के आस-पास रह रहे बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया गया । पुलिस टीम द्वारा किये गये प्रयासो से शनिवार 11 मई को मालदेवता क्षेत्र से 5 विधि विवादित किशोर को संरक्षण में लिया गया, जिनके कब्जे से चोरी का सामान व घटना में प्रयुक्त बाइक व स्कूटी बरामद की गयी।
चौकी प्रभारी माल देवता संजय रावत ने बताया कि पूछताछ में पांचो विधि विवादित किशोरों ने पुलिस को बताया कि वे आपस में दोस्त है। 10 मई को रायपुर क्षेत्र में एक दोस्त की शादी में गये थे, जहां पांचों शराब पीने के बाद रात मे मालदेवता की तरफ बाइक व स्कूटी से घूमने चले गये। इस दौरान सिगरेट पीने की तलब लगने पर उनके द्वारा मालदेवता में एक सूनसान जगह पर स्थित एक दुकान का ताला तोड़कर दुकान के अन्दर से सिगरेट व खाने पीने का सामान व अन्य सामान चोरी कर लिया।