ऋषिकेश 12 मई। उत्तराखंड के ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्र में गंगा में डूबने की घटनाएं नहीं थम रही हैं। रविवार वीकेंड पर एक पर्यटक नहाने के दौरान गंगा में डूब गया। घटना शिवपुरी क्षेत्र की है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम पानी में लापता पर्यटक की खोजबीन में जुटी है।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि मेरठ सिटी से कुछ लोग बीते शुक्रवार को शिवपुरी घूमने आए थे। बताया जा रहा है कि रविवार सुबह दो लोग यहां गंगा में नहा रहे थे, इसी बीच एक पर्यटक पानी के तेज बहाव में आकर बहने लगा, दूसरा साथी जब तक उसे बचाने का प्रयास करता वह गहरे पानी में ओझल हो गया।
पुलिस ने पानी में लापता पर्यटक की पहचान अंकुर गोयल (40) पुत्र सुभाषचंद्र निवासी 504 ब्रह्मपुरी, शारदा नगर वीरनगर, मेरठ सिटी उत्तर प्रदेश के रूप में कराई है। बताया कि नौक़ल सिस्टम कंपनी मेरठ में प्रोजैक्ट हेड के पद पर कार्यरत अंकुर अपनी कंपनी के 35 लोगो के साथ होटल ग्रैंड शिवा में शुक्रवार से रुके हुआ था। रविवार सुबह अक्षय पुत्र मदन लाल निवासी कोटलू बड़सर, हमीरपुर हिमाचल प्रदेश के साथ गंगा किनारे आए थे, नहाने के दौरान अंकुर नदी के बहाव में आकर बह गया।
घटनास्थल पर जल पुलिस, जिला पुलिस मौजूद, एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम ढालवाला संयुक्त रूप से गंगा में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया अंकुर के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।