जोशीमठ 13 मई। उत्तराखंड की द्वितीय राजभाषा संस्कृत में रुचि रखने वाले बिना संस्कृत विषय वाले छात्र अब 12वीं के बाद शास्त्री स्नातक से फलित ज्योतिष, वेद, साहित्य आदि शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं। खास बात यह कि इस संस्कृत महाविद्यालय में प्रवेश होने के बाद विद्यार्थियों को आवास और भोजन की सुविधा निशुल्क मिलेगी। यही नहीं 75 प्रतिशत उपस्थिति पर 500 रुपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति भी ले सकते हैं।
जी हां यह संस्कृत महाविद्यालय जोशीमठ स्थित श्री बदरीनाथ वेद वेदांग स्नातकोत्तर संस्कृत महाविद्यालय है, जहां नवीन शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए शास्त्री स्नातक और आचार्य स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रारंभ हो गए हैं।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य द्रवेश्वर प्रसाद थपलियाल ने बताया कि महाविद्यालय जोशीमठ में शास्त्री/आचार्य कक्षाओं में निम्नानुसार प्रवेश प्रारंभ हो गया है, नव्य व्याकरण, फलित ज्योतिष, साहित्य, वेद, हिन्दी, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान आदि विषय शामिल हैं।
बताया कि माध्यमिक शिक्षा से इंटर पास बिना संस्कृत विषय वाले छात्र भी शास्त्री (बी०ए०) में नव्य व्याकरण, ज्योतिष, साहित्य आदि विषयों में प्रवेश ले सकते हैं। प्रवेश अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 तय की है। शास्त्री (बीए) और आचार्य (एमए) में प्रवेश के इच्छुक छात्र उपरोक्त मोबाइल नंबर पर 9897496055, 8958298006, 9760243016, 8755776926 संपर्क कर सकते हैं। प्रवेश संबंधी पूरी जानकारी दी जाएगी।
प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय में छात्रों को निशुल्क छात्रावास, भोजन आदि की सुविधा है। यही नहीं अनावासीय छात्रों को 75 प्रतिशत उपस्थिति पर प्रतिमाह 500 रुपए छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। संस्कृत महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र/छात्राओं के लिये रोजगार के अवसर सभी सरकारी विभागो में हैं।
प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय का प्रबंधन संचालन श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति द्वारा किया जाता है। महाविद्यालय उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार से संबद्ध है।