ऋषिकेश 13 मई। नगर निगम ऋषिकेश में कार्यरत एक कर्मचारी के संदिग्ध परिस्थितियों में गंगा में डूबने खबर है। एसडीआरएफ और जल पुलिस के जवान गंगा में लापता की तलाश कर रही है।
सोमवार दोपहर नगर निगम ऋषिकेश का स्टाफ उस समय अचंभित हो गया जब सूचना मिली कि उनका एक कर्मचारी हरिद्वार रोड स्थित 72 सीढ़ी घाट पर गंगा में डूब गया है। डूबने की सूचना पर निगम के अधिकारी और कर्मचारियों ने 72 सीढ़ी घाट का रुख किया।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने गंगा में लापता निगम कर्मी की पहचान राम कुमार उर्फ नकुल (25) पुत्र नरेश चंद निवासी वाल्मिकी नगर, ऋषिकेश के रूप में कराई है। बताया कि घाट किनारे पानी में लापता निगम कर्मी के मोबाइल, जूते और टोपी मिले हैं। नगर निगम प्रशासन के मुताबिक गंगा में डूबने वाला कर्मचारी आउटसोर्सिंग पर कार्यरत है। शोकाकुल साथी कर्मियों ने बताया कि नकुल का स्वभाव बेहद सौम्य और व्यवहार कुशल है। यकीन नहीं हो रहा है कि वह गंगा में डूब गया। चर्चा है कि आउटसोर्स कर्मी गंगा में कूदा है। खबर लिखे जाने तक एसडीआरएफ और जल पुलिस के जवान पानी में लापता आउटसोर्सिंग कर्मी की खोजबीन में जुटे रहे।