ऋषिकेश 14 मई। सीबीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा के घोषित नतीजे के बाद निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी (निःशुल्क विद्यालय) के छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई। सभी छात्रों ने बेहतर अंक मिलने का श्रेय अपने गुरुजनों और निर्मल आश्रम के महंत बाबा राम सिंह महाराज और संत जोध सिंह महाराज को दिया ।
एनजीए कक्षा 10 में प्रथम सात स्थानों पर रहे छात्रों में से, प्रभात कुमार ने 97 प्रतिशत अंको के साथ स्कूल टाप करके प्रथम स्थान प्राप्त किया, आशीष यादव ने 93.8% अंकों के साथ द्वितीय स्थान, अंकित रावत और साक्षी ध्यानी ने 93.6% अंकों से तृतीय स्थान, श्वेता यादव और सियामल ने 92.8% अंकों के साथ चतुर्थ स्थान, इशिता सिंह ने 92.2% अंकों के साथ पंचम स्थान, छठा स्थान शुभांकर के 92% अंक, सातवां स्थान विदुषी भंडारी ने 91.2% अंकों के साथ स्कूल का मान बढ़ाया ।
छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर एनजीए के संस्थापक महंत बाबा राम सिंह महाराज एवं संचालक संत बाबा जोध सिंह महाराज, निर्मला एजुकेशन डायरेक्टर डॉ एसएन सूरी, प्रधानाचार्या डॉक्टर सुनीता शर्मा एवं प्रधानाध्यापिका अमृतपाल डंग ने शिक्षकों व छात्रों के सामूहिक प्रयासों की प्रशंसा करते हुए होनहार विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।