ऋषिकेश। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई के दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा के घोषित नतीजे के बाद पशुलोक स्थित रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने परचम लहराया है। सभी छात्रों ने बेहतर अंक मिलने का श्रेय अपने गुरुजनों, माता-पिता एवं स्कूल के संस्थापक महोदय डॉ शूरवीर सिंह बिष्ट व प्रधानाचार्य विशाल शर्मा को दिया।
रेड फोर्ट कक्षा 10 व कक्षा 12 में प्रथम तीन स्थानों पर रहे छात्रों में से कक्षा 10 की महक वार्ष्णेय ने 93.8 प्रतिशत अंको के साथ स्कूल टाप किया है। अंशुमान पंचपुरी ने 93.2% अंकों के साथ द्वितीय स्थान, सुहानी त्रिपाठी ने 91.8% अंकों से तृतीय स्थान हासिल किया है। वहीं, दूसरी ओर कक्षा बारहवीं के सूरज राणा ने 92.6% अंक लाकर स्कूल टॉप किया। मीनाक्षी पंवार ने 89.2% अंको के साथ द्वितीय स्थान, इशमीत सिंह व आशुतोष थपलियाल द्वारा 83.8% अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त करके स्कूल और शहर का मान बढ़ाया।
विद्यालय के संस्थापक डॉ. शूरवीर सिंह बिष्ट ने सभी छात्र-छात्राओं को परिणाम घोषित होने पर मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य अमित ममगाईं, अमित गांधी व अन्य शैक्षणिक स्टाफ आदि मौजूद थे।