ऋषिकेश 16 मई। नैनीताल से हाई कोर्ट की एक बैंच आईडीपीएल ऋषिकेश में स्थानांतरित करने को लेकर जनमत संग्रह शुरू किया है। इस परिपेक्ष में गुरुवार को रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में एक विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें उपस्थित समस्त कांग्रेसियों ने एक सुर में उच्च न्यायालय के उक्त स्थानांतरण के पक्ष में समर्थन किया। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष और अधिवक्ता राकेश सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा ने कहा कि नैनीताल की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि वहां पहुंचने के लिए कोई दूसरा वैकल्पिक रास्ता तक नहीं है। साथ ही वहां स्वास्थ्य सेवा का भी भाव है।
बताया कि बार एसोसिएशन के महासचिव कपिल शर्मा के माध्यम से मुख्य सचिव उत्तराखंड सचिवालय को मांग पत्र भेजा गया। उम्मीद जताई कि हम सबकी भावनाएं उत्तराखंड सरकार व चीफ जस्टिस उत्तराखंड तक पहुंचेगी और अधिवक्ताओं के साथ-साथ राज्य के हर वादकारी नागरिक के साथ न्याय होगा। व्यापार संघ अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा ने कहा कि उच्च न्यायालय की संयुक्त बैंच द्वारा ये जो प्रस्ताव रखा गया कि उच्च न्यायालय को नैनीताल से आईडीपीएल ऋषिकेश स्थातरित करने पर विचार किया जाना चाहिए, किन्तु भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने तत्कालीन मुख्यमंत्री कों पत्र लिख कर उच्च न्यायलय कों कुमाऊ ज़ोन से अन्यन्त्र स्थानांतरित ना करने पर जोर दे रहे है हम उनके इस पत्र का पुरजोर विरोध करते हैं। आरोप लगाया कि जिस तरह वह उत्तराखंड को बांटने का काम यह बीजेपी नेता कर रहे हैं यह उत्तराखंड के लिए बेहद चिंतनीय विषय है! समर्थन बैठक में बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव नरेंद्र रांगड, मदन मोहन शर्मा, प्रदीप जैन, ऋषि सिंघल, देवेंद्र प्रजापति, अजय शर्मा, सरोज देवराडी, चंदन पंवार, ब्लॉक अध्यक्ष राहुल रावत, मंडलम अध्यक्ष सचवीर भंडारी, राजेश साह, मुकेश जाटव, कमल बनर्जी, प्रवीण गर्ग, रविन्द्र प्रकाश, छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव, अधिवक्ता अभिनव मलिक, गौरव यादव, राजेंद्र कोठारी, हरी सिंह नेगी, राजेश शर्मा, मनीष जाटव, जतिन जाटव, अशोक शर्मा, गौरव अग्रवाल, रमेश चौहान, हिमांशु कश्यप, आदित्य झा, मयंक पाल, पवन राजभर, आलेख चौरसिया, विपिन नेगी, रजत यादव, मुकुल शर्मा, सौरभ भारद्वाज आदि मौजूद रहे।