ऋषिकेश 16 मई। 13 मई की दोपहर हरिद्वार रोड स्थित 72 सीढ़ी घाट पर संदिग्ध परिस्थितियों में गंगा में छलांग लगाने वाले नगर निगम ऋषिकेश के संविदा कर्मी का शव एसडीआरएफ ने पशुलोक बैराज से बरामद कर लिया है। मौके पर मौजूद परिजनों ने शव की शिनाख्त की है। वहीं, संविदा कर्मी की मौत से साथी कर्मियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि बीते सोमवार को नगर निगम संविदा कर्मी राम कुमार उर्फ नकुल (25) पुत्र नरेश चंद निवासी वाल्मिकी नगर, ऋषिकेश संदिग्ध परिस्थितियों में कूद गया था। पानी में लापता संविदा कर्मी की तलाश में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। गुरुवार को रेस्क्यू टीम को सफलता मिली। पशुलोक बैराज से गंगा में डूबे नगर निगम संविदा कर्मी का शव बरामद किया।
एसडीआरएफ निरीक्षक ने बताया कि मौके पर मौजूद परिजनों के शव शिनाख्त करने के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया।