ऋषिकेश 17 मई। जाको राखे साइयां मार सके ना कोई यह कहावत शुक्रवार सुबह बदरीनाथ हाईवे पर उसे समय चरितार्थ हुई जब एक ट्रक बेकाबू होकर गहरी खाई में समा गया। बेकाबू ट्रक के खाई में गिरते समय उसमें सवार वाहन स्वामी छिटककर बाहर जा गिरा, जिससे उसकी जान बच गई। दुखद यह कि इस हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई है।
घटना की जानकारी देते हुए एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण शुक्रवार सुबह एक ट्रक हिमतोली से ऋषिकेश आ रहा था। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कौड़ियाला से आगे ट्रक अचानक बेकाबू होकर गहरी खाई में लुढ़क गया। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ ब्यासी और जिला पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंची।
एसडीआरएफ ब्यासी प्रभारी उप निरीक्षक नीरज चौहान के साथ टीम 100 मीटर गहरी खाई में उतरी और रेस्क्यू शुरू किया। बताया कि हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक से बाहर छिटककर गिरने से ट्रक मालिक चंदन सिंह पुत्र दरम्यान सिंह निवासी कर्णप्रयाग ठीक अवस्था में है। हादसे में मृत की शिनाख्त जगमोहन सिंह ( 40) निवासी कर्णप्रयाग, चमोली गढ़वाल के रूप में कराई है। रेस्क्यू टीम में सुभाष चंद्र, अनिल चौहान, अमित नौटियाल, विक्रम आदि शामिल रहे।