ऋषिकेश 18 मई। एक व्यक्ति ने स्वास्थ्य खराब होने पर जिस दोस्त को भरोसे से रिजॉर्ट की देखरेख का जिम्मेदारी सौंपी, उसी दोस्त ने विश्वासघात कर डाला। यह मामला लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने लिखित शिकायत के आधार पर धोखेबाज दोस्त के खिलाफ 420 धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लक्ष्मणझूला थाना पुलिस के मुताबिक रविन्द्र मिश्रा पुत्र ताराचन्द्र मिश्रा निवासी गली नंबर 5 हरिपुरकलां, जनपद हरिद्वार ने लिखित शिकायत में बताया कि स्वास्थ्य खराब होने पर खुद की जमीन मोहनचट्टी रोड, घटटूघाट पर बने रिजॉर्ट को देखरेख के लिए अपने मित्र चेतन सिंह नेगी को दिया था। आरोप लगाया कि वे कुछ समय बाद अपने रिजॉर्ट मे पहुंचे तो ज्ञात हुआ कि चेतन सिंह ने उनके रिजॉर्ट पर कब्जा कर और धोखाधड़ी से कूटरचित दस्तावेज तैयार कर रिजॉर्ट किसी अन्य व्यक्ति को लीज पर दे दिया है।
रविंद्र मिश्रा ने आरोप लगाया कि आपत्ति जताने पर चेतन जान से मारने की धमकी दे रहा है। मिश्रा ने पुलिस से जान माल की सुरक्षा करने की गुहार लगाई है।
पुलिस ने लिखित शिकायत के आधार पर चेतन सिंह नेगी के विरुद्ध रिजॉर्ट पर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी कर कब्जा करना व बिना वादी की सहमति के रिजॉर्ट को अन्य व्यक्ति को लीज पर देने व वादी के आपत्ति करने पर जान से मारने की धमकी देने के बाबत भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 441, 467, 468, 471, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस प्रकरण की विवेचना वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनिल चौहान कर रहे हैं। विवेचना पूरी होने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।