देहरादून (सहसपुर) 18 मई। दून पुलिस ने वाहन चोरी का भंडाफोड़ किया है। मामले में एक साथी चोर को गिरफ्तार कर, उसके कब्जे से चोरी की सात बाइक बरामद की है। पुलिस के मुताबिक हत्थे चढ़ा आरोपी दिहाड़ी मजदूरी करता था, जल्द पैसा कमाने के लालच में उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा।
थाना सहसपुर पुलिस के मुताबिक 15 मई को अल्लाहरखा पुत्र नीतू निवासी सांभावाला ने दी तहरीर में बताया कि 7 मई को लक्ष्मीपुर से उसकी मोटरसाइकिल किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर है। वहीं, 16 मई को अमन पुत्र बब्लेश, निवासी सांभा वाला ने भी 11 मई को सांभा वाला तिराहे के पास से बाइक चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस दोनों मामलों में मुकद्दमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई।
यही नहीं लगातार हुई वाहन चोरी की घटनाओं की गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने प्रभारी निरीक्षक सहसपुर को वाहन चोरी का शीघ्र खुलासा करने के निर्देश दिए। थाना स्तर पर अलग अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों ने घटनास्थलों का निरीक्षण करते हुए, आसपास के स्थानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। छानबीन में जुटी पुलिस को 17 मई उसे वक्त सफलता मिली जब थाना क्षेत्रान्तर्गत रामपुर में चैकिंग के दौरान घटना में शामिल आरोपित शिवम कुमार पुत्र जोगेन्दर निवासी ग्राम गंगदासपुर जट, थाना देवबंद, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश को चोरी की गई बजाज प्लेटिना मोटरसाईकिल संख्या UK07Z-6801 के साथ गिरफ्तार किया गया। कड़ी पूछताछ में आरोपी ने 11 मई को सहसपुर तिराहे से बाइक चोरी के जाने का जुर्म कबूला।
तलाशी लेने पर उसकी जेब से कुछ अन्य दो पहिया वाहनो की चाबियां मिली। इस बाबत सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपित शिवम कुमार पुत्र जोगेन्दर निवासी ग्राम गंगदासपुर जट, थाना देवबंद जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश ने उक्त चाबियों के द्वारा अलग-अलग स्थानों से दो पहिया वाहनो का चोरी होना बताया। जिन्हें सहसपुर क्षेत्र में छिपाने की बात बतायी गयी, जिस पर पुलिस टीम ने आरोपित की निशानदेही पर शंकरपुर मेंटल हास्पिटल वाली रोड से आगे बन्द पड़ी पटाखा फैक्ट्री के पास सोरणा नदी के पुश्ते की आड़ में झाड़ियों मे छिपाई गई चोरी की 6 अन्य मोटरसाइकिलो को बरामद किया गया। पुलिस से बचने के लिये आरोपी ने चोरी के कुछ वाहनों के नम्बर प्लेटो को बदलते हुए उन पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाई थी। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।