ऋषिकेश 19 मई। उत्तराखंड पुलिस ने चार धाम यात्रा पर उत्तर प्रदेश से आयी एक महिला श्रद्धालु के गायब हुए रुपए से भरे बैग को बमुश्किल ढूंढ निकाला। रुपए वाला बैग पाकर महिला श्रद्धालु के चेहरे की खोई मुस्कान लौट आयी, उन्होंने उत्तराखंड पुलिस की जमकर सराहना की। साथी श्रद्धालुओं ने कहा कि पुलिस ने मित्रता, सेवा सुरक्षा के भाव को सिद्ध कर दिखाया है। बता दें कि कुछ दिन पूर्व भी पश्चिम बंगाल से आई महिला यात्री के ढाई लाख रुपए रखे बैग को ढूंढकर पुलिस ने महिला यात्री को लौटाया था।
उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा के लिए विभिन्न प्रांतो से तीर्थयात्री यात्रा के प्रवेश द्वार तीर्थनगरी ऋषिकेश पहुंच रहे हैं, यहां से पंजीकरण के बाद यात्रा के लिए रवाना हो रहे हैं। तीर्थयात्रियों की भीड़ के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिसअधीक्षक अजय सिंह ने यात्रा ड्यूटी पर तैनात अधीनस्थों को तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा एवं उनकी हर संभव सहायता के निर्देश दिए हैं। जिसे पुलिसकर्मी बखूबी निभा भी रहे हैं।
रविवार 19 मई को ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने उत्तर प्रदेश से चार धाम यात्रा के लिए आई एक श्रद्धालु महिला का गुम हुआ एक लाख रुपए से भरा बैग तलाश कर उन्हें लौटाया। कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि महिला श्रद्धालु विमला देवी निवासी मिर्जापुर उत्तर प्रदेश ने रविवार सुबह बताया कि उनका 12 व्यक्तियों का ग्रुप चार धाम यात्रा के लिए ऋषिकेश पहुंचा। ऋषिकेश बस अड्डे के पास उनका बैग, जिसके अंदर एक लाख रुपए नगद एवं अन्य सामान रखा था, कहीं गुम हो गया है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कोतवाली ऋषिकेश से चीता मोबाइल में नियुक्त हेड कांस्टेबल राकेश पंवार व कांस्टेबल मिथिलेश सकलानी मौके पर पहुंचे, जिनके द्वारा उपरोक्त महिला यात्री के बैग की तलाश करते हुए बैग को ढूंढ कर उसके अंदर रखें सामान एवं एक लाख रुपए नकद सकुशल महिला यात्री के सुपुर्द किए गए।