देहरादून 19 मई। उत्तराखंड में गर्मी का कहर लोगों पर सितम ढा रहा है। हालात यह कि प्रदेश के मैदानी इलाकों में तापमान 40 डिग्री पार हो चुका है। आने वाले दिनों में तापमान के 42 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। फिलहाल राज्य में गर्मी से किसी भी तरह की राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में मौसम विभाग भी गर्मी को लेकर लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दे रहा है.
पिछले दो तीन दिनों से आसमान से आग बरस रही है। उत्तराखंड के मैदानी जनपदों में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच चुका है। भीषण गर्मी से लोगों को खासी परेशानी हो रही है। यही नहीं पर्वतीय इलाकों में भी सामान्य से अधिक तापमान कुछ जगहों पर दिक्कत बढ़ा रहा है।
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि आने वाले तीन-चार दिनों में ओर गर्मी बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के मैदानी जिलों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जिससे लोगों को हीट वेव की स्थिति से गुजरना पड़ेगा।
गर्मी से बचने के उपाय
मौसम विभाग ने गर्मी को लेकर एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि गर्मी से बचने के लिए लोगों को विशेष एहतियात बरतना चाहिए। खासतौर पर दिन के समय लोगों को ज्यादा से ज्यादा पानी पीने से लेकर बाहर निकलते वक्त शरीर को कपड़ों से ढककर ही जाने की सलाह दी गई है। एकदम ठंडे से गरम और गरम से ठंडे में जाने से बचने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि दोपहर 1 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक घर से बाहर निकलने से बचें, ताकि हीट वेव का प्रभाव ना पड़े। मौसम विभाग के मुताबिक नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, देहरादून जैसे जिलों से लगते हुए मैदानी क्षेत्रों में भीषण गर्मी के कारण वनाग्नि की घटनाएं घट सकती हैं।
पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश की संभावना
राज्य के पर्वतीय जनपदों में हालांकि आने वाले दो दिनों के दौरान कुछ जगहों पर हल्की बारिश की भी संभावना व्यक्ति गई है. लेकिन इससे तापमान पर कोई खास असर नहीं होगा. राज्य के ऊंचे स्थानों पर हल्की बारिश होगी और इससे केवल उस क्षेत्र में कुछ देर के लिए तापमान को लेकर राहत मिल सकती है. बाकी इलाकों में तापमान पर इसका कोई असर नहीं पड़ने वाला है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में अच्छी बारिश होने के संकेत नहीं मिल रहे हैं. इसीलिए बार-बार हीट वेव का लोगों को सामना करने की बात कही जा रही है।