देहरादून 20 मई। उत्तराखंड के राजपुर थाना क्षेत्र में एक थार वाहन के बेकाबू होकर गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने हादसे में मृत मर्चेंट नेवी कर्मी समेत दो के शव कब्जे में लेकर अन्य तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
राजपुर थाना पुलिस के मुताबिक सोमवार कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली कि राजपुर क्षेत्रान्तर्गत शिखर फॉल पर पर्यटकों का एक वाहन खाई में जा गिरा है।
सूचना मिलते ही राजपुर थाना अध्यक्ष पीडी भट्ट अधीनस्थों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां पर एक थार वाहन सड़क से नीचे गहरी खाई में गिरा नजर आया। राजपुर पुलिस ने एसडीआरएफ के साथ तत्काल राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया। एसडीआरएफ व स्थानीय लोगों की मदद से खाई में गिरे हुए व्यक्तियों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। हादसे में दो लोगों की मौत की पुष्टि की, जबकि तीन घायल हुए। पुलिस ने घायलों में से दो युवकों को मैक्स अस्पताल और एक युवती को कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया है।
पूछताछ में घायलों ने पुलिस को बताया कि सोमवार सुबह थार वाहन संख्या UK01D-3333 से 5 लोग घूमने के लिए शिखर फॉल आये थे, जब वह शिखर फॉल से वापस लौट रहे थे, तभी अचानक थार के ब्रेक फैल हो गए और गाड़ी नीचे खाई में गिर गई।
हादसे में मृतकों के नाम और पते
1- आयुष शर्मा पुत्र दिनेश दत्त शर्मा निवासी 34/3 तेग बहादुर रोड , डालनवाला देहरादून उम्र 30 वर्ष।
(व्यवसाय- मर्चेंट नेवी में कार्यरत)
2- अवनी कुकरेती पुत्री आशीष कुकरेती निवासी कालागढ़ थाना कैंट देहरादून उम्र 29 वर्ष
(व्यवसाय- मसूरी रोड में कैफे का संचालन)
यह हुए घायल
1- सागर नरूला पुत्र गुलशन कुमार निवासी 82 फतेह नगर दिल्ली उम्र 29 वर्ष
(व्यवसाय- अपना बिजनेस)
2- युवराज बिष्ट पुत्र के.ओ.बिष्ट निवासी कालिदास रोड देहरादून उम्र 33 वर्ष
(व्यवसाय- मसूरी रोड स्थित कैफे का संचालन)
3- ईशा पुत्री राकेश चंद्र निवासी चंद्र सिंह गढ़वाली मार्ग धरमपुर देहरादून उम्र 28 वर्ष।
(व्यवसाय-आर्किटेक्ट का काम)