👉यह भी पढ़िए: नो-एंट्री में प्रवेश करने पर 12 भारी वाहन सीज
ऋषिकेश 21 मई। चार धाम यात्रा में ट्रैवल एजेंट की आड़ में ठग सक्रिय हैं, जो फर्जी रजिस्ट्रेशन बनाकर तीर्थयात्रियों से धन ऐंठ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला चार धाम यात्रा के प्रवेश द्वार ऋषिकेश में आया है। यहां एक जालसाज ने आंध्र प्रदेश से आए तीर्थयात्रियों के एक ग्रुप से फर्जी रजिस्ट्रेशन बनाकर दो लाख रुपए ठग लिए। शिकायत पर पुलिस ने एक ट्रैवल एजेंसी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक मंगलवार को मुक्कावली साई भ्रमर मधुरिया निवासी श्रीनिवासा नगर, बैंक कॉलोनी विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश ने लिखित तहरीर में बताया कि चार धाम यात्रा के लिए लीजेंड इंडिया हाली-डे पता 823 जैना टावर 2 डिस्ट्रिक्ट सेंटर, जनकपुरी दिल्ली के माध्यम से ऑनलाइन पैकेज बुक कराया था। इस बाबत हमारी ओर से कंपनी कर्मचारी कुमकुम वर्मा और डायरेक्टर ऋषि राज से फोन के माध्यम से बात हुई जिसमें उनके द्वारा विश्वास दिलाया गया कि चार धाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन से लेकर ठहरने आदि की व्यवस्था करके देंगे, जिसके एवज में उक्त लोगों ने हमसे दो लाख तैंतीस हजार रुपए लिए। वादा किया कि हमें चार धाम यात्रा का 25 मई 2024 से 30 मई 2024 के बीच का रजिस्ट्रेशन करके देंगे।
पीड़ित महिला तीर्थयात्री ने बताया कि उक्त ट्रैवल एजेंसी के अनुसार मंगलवार को ऋषिकेश पहुंचे और यहां चार धाम यात्रा पंजीकरण ट्राजिट कैंप में ट्रैवल एजेंसी कमी कुमकुम वर्मा द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से भेजे गए रजिस्ट्रेशन पीडीएफ को रजिस्ट्रेशन काउंटर पर दिखाया तो हमें रजिस्ट्रेशन काउंटर पर बैठे व्यक्ति ने बताया कि उक्त रजिस्ट्रेशन फर्जी बनाए गए हैं। ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने मामले में गंभीरता से लेते हुए लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में उपरोक्त ट्रैवल एजेंसी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 120B 420 468 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करते विवेचना प्रारंभ कर दी है।
सख्ती: नो-एंट्री में प्रवेश करने पर 12 भारी वाहन सीज
ऋषिकेश। वर्तमान में उत्तराखंड में चार धाम यात्रा चल रही है। धार्मिक यात्रा के लिए देश-विदेश से भारी संख्या में तीर्थयात्री ऋषिकेश पहुंचते हैं, जिसके दृष्टिगत ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए भारी वाहनों का प्रवेश ऋषिकेश शहर में वर्जित है। भारी वाहनों का ऋषिकेश शहर प्रवेश का समय रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक है। बावजूद इसके नो एंट्री के अनदेखी कर भारी वाहन शहर में प्रवेश कर रहे हैं, जिस पर पुलिस ने मंगलवार को शिकंजा कसा। कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि ऋषिकेश शहर में एंट्री करने पर 12 भारी वाहनों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई है सभी वाहनों को सीज किया गया है।