इस स्कूल के बाल वैज्ञानिकों ने दिखाई प्रतिभा! विभिन्न मॉडलों का किया प्रदर्शन

ऋषिकेश 25 मई। पीजो इलेक्ट्रिक सामग्री के उपयोग से बिजली उत्पादन, 3-डी होलोग्राम आदि मॉडल प्रस्तुत कर रेड फोर्ट स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बाल वैज्ञानिक की प्रतिभा दिखाई।
शनिवार को पशुलोक विस्थापित क्षेत्र में स्थित रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में आयोजित एक दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन स्कूल के प्रबंधक डॉ.शूरवीर सिंह बिष्ट एवं प्रधानाचार्य विशाल शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।
प्रधानाचार्य ने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न मॉडलों का प्रदर्शन किया गया, जिसमें पीजो इलेक्ट्रिक सामग्री के उपयोग से बिजली उत्पादन, 3-डी होलोग्राम, बाहरी कोण गुण, जल संरक्षण, पृथ्वी की परतें, सौर ऊर्जा, सौर पैनल हीटर, रामायण का महत्व, वित्तीय साक्षरता, विभिन्न तरह के कारखाने, अंग्रेजी एवं गणित संबंधित मॉडल, हिंदी भाषा का संपूर्ण ज्ञान इत्यादि मॉडल प्रस्तुत किए गए।
इस दौरान विद्यालय प्रबंधक बिष्ट ने छात्र-छात्राओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी में सभी मॉडल छात्र-छात्राओं के अंदर छुपी प्रतिभा को दर्शाते हैं साथ ही साथ आधुनिक युग में पढ़ाई के साथ-साथ इस तरह की प्रदर्शनी के माध्यम से छात्र-छात्राओं के अंदर एक वैज्ञानिक दृष्टि जागृत होती है।
मौके पर उप प्रधानाचार्य अमित ममगाईं, प्रदर्शनी समन्वयक आरती पुंडीर, दीक्षा पुरोहित, मनीषा पटवाल, एकेडमिक हेड देवेंद्र बिष्ट, समन्वयक अमित गांधी समेत शिक्षक एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद