देहरादून 27 मई। सेनानायक एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा ने एसडीआरएफ वाहिनी जॉलीग्रांट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से फ्लड रेस्क्यू टीमों/आपदा राहत/ जल पुलिस के साथ सर्च एंड रेस्क्यू अभियानों पर चर्चा की। साथ ही सेनानायक एसडीआरएफ ने वर्तमान में डूबे हुए व्यक्तियों की खोजबीन हेतु चलाये जा रहे सर्च एंड रेस्क्यू अभियानों का फीडबैक लेकर समीक्षा की।
आयोजित गोष्ठी में सेनानायक एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा ने टीम प्रभारियों को निर्देशित किया कि भीड़-भाड़ एवं पीक ऑवर के दौरान नदी किनारे व घाटों में सतर्क होकर ड्यूटी करें। इसी क्रम में उन्होंने रेस्क्यू अभियानों में तेजी लाने एवं नदी किनारे आम पर्यटकों को जागरूक करने हेतु फ्लड रेस्क्यू टीमों/आपदा राहत/ जल पुलिस को निम्न दिशानिर्देश दिए। सेनानायक ने सभी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि डूबने की घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए सतर्कता आवश्यक है, ऐसे स्थानों पर लोगों को भी जागरूक करते रहे, फिसलन भरे स्थानों या खतरनाक स्थानों पर सेल्फी न लेने दे। इस मौके पर उप सेनानायक बिजेंद्र दत्त डोभाल, सहायक सेनानायक श्याम दत्त नौटियाल, निरीक्षक प्रमोद रावत, कविंद्र सिंह सजवाण उपस्थित रहे।
1. चारधाम यात्रा में अत्यधिक श्रद्धालु आने एवं अधिक गर्मी होने के कारण हरिद्वार, ऋषिकेश एवं अन्य पिकनिक स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ बढ़ गयी है। उन्होंने कहा कि नदियों या घाटों पर नहाते समय पर्यटकों द्वारा संभावित खतरे को दरकिनार करते हुए गहरे पानी में जाने का जोखिम उठाया जा रहा है उन्होंने रेस्क्यू दल से कहा कि पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर ही स्नान करने की सलाह दें।
2. ऐसे स्थानों को चिन्हित किया जाए जहाँ डूबने की घटनाएं ज्यादा हो रही है अथवा डूबने का खतरा ज्यादा है, वहाँ पर स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर पीक टाइम में अतिरिक्त जवानों को नियुक्त किया जाए तथा गश्त करते रहें जिससे डूबने की घटनाओं में तत्काल रेस्क्यू किया जा सके
3. राफ्टिंग गाइड का कार्य कर रहे युवकों को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण देने हेतु निर्देशित किया गया ताकि वें राफ्टिंग के दौरान पर्यटकों को त्वरित प्राथमिक उपचार प्रदान कर मदद कर सके .
4. जनपद हरिद्वार में चल रहे रेस्क्यू सर्चिंग ऑपरेशन हेतु एक अतिरिक्त सर्चिंग सब टीम तैनात करने के निर्देश के साथ ही हरकी पैड़ी, बैरागी पुल, प्रेमनगर आश्रम इत्यादि स्थानों पर सर्चिंग हेतु अंडर वाटर ड्रोन सर्विलांस का प्रयोग करने हेतु कहा।
5. डाकपत्थर बैराज व यमुना नदी में पर्यटकों की बहुत भीड़ बढ़ रही है। सम्बंधित टीम प्रभारी को संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर वहां पर रेस्क्यू टीम तैनात करने के निर्देश दिए