ऋषिकेश 28 मई। महर्षि नारद जयंती पर पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शहर के पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इस दौरान कॉलेज के प्रबंधक हर्षमणि व्यास ने कहा कि समाज को सूचित और जागरूक करने के साथ सशक्त बनाना पत्रकारिता के उद्देश्य हैं।
मंगलवार को ढालवाला स्थित पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में महर्षि नारद जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय बडोनी, प्रबंधक हर्षमणि व्यास एवं ऋषिकेश प्रेस क्लब के अध्यक्ष दुर्गा नौटियाल समेत शहर के पत्रकारिता जगत से जुड़े पत्रकारों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस दौरान प्रधानाचार्य विजय बडोनी ने कहा कि महर्षि नारद मुनि को सृष्टि का प्रथम पत्रकार माना जाता है, लोकतंत्र में पत्रकारिता चौथे स्तंभ के रूप में जानी जाती है। देवी देवताओं में नारद ही ऐसे देवता है जो बौद्धिक गुणों से परिपूर्ण है। विद्यालय प्रबंधक हर्षमणि व्यास और प्रधानाचार्य ने संयुक्त रूप से वरिष्ठ पत्रकार मनोहर काला, सुदीप पंचभैया, जितेंद्र चमोली, दुर्गा नौटियाल, राजीव खत्री, आलोक पंवार, ईश्वर शुक्ला, राव राशिद, रणवीर सिंह को सम्मानित किया।
इस मौके पर विद्यालय शिक्षक वीरेंद्र किशोर गौड़, दिनेश चंद्र सकलानी, अनीता भट्ट, नवनीश शर्मा, प्रभाकर भट्ट, विशन सिंह नेगी, आशीष चौहान, दिवि शंकर नैथानी, जयेंद्र प्रसाद चमोली, नरेश सिंह पुंडीर, विपिन डोभाल, विवेक डोभाल, शैलेंद्र कंडारी, सुनील ध्यानी, लकी जोशी, कीर्ति दत्त नौटियाल, कुलदीप सजवाण सहित विक्रमा देवी, रमेश गुनसोला आदि उपस्थित रहे।